Kala Dhaga: कई तरह के दोष और परेशानियों से मुक्ति दिलाता है काला धागा, कुंडली में शनि होते हैं मजबूत
Advertisement
trendingNow11698449

Kala Dhaga: कई तरह के दोष और परेशानियों से मुक्ति दिलाता है काला धागा, कुंडली में शनि होते हैं मजबूत

Black Thread: कई लोग सोचते हैं कि काला धागा महज फैशन के लिए पहना जाता है. हालांकि, ऐसा नहीं है. काला धागा पहनने से बुरी नजर से लेकर कई तरह के दोषों से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं, इसके फायदे.

 

काला धागा

Kala Dhaga Pahanne ke Fayde: अक्सर लोग बुरी नजर को लेकर परेशान रहते हैं. इसके अलावा जीवन में कई तरह की परेशानियों और कुंडली में दोष को दूर करने के लिए विभिन्न उपाय भी करते हैं. हालांकि, फिर भी इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है. इससे निपटने का उपाय काला धागा है. आपने भी अधिकतर लोगों को हाथ, पैर और गले में काला धागा पहनते हुए देखा होगा. ये महज फैशन का हिस्सा नहीं है. इसके कई सारे ज्योतिषी फायदे भी हैं. काला धागा पहनने से कई तरह के दोष और परेशानियों से बचाव होता है.

शनि से संबंध

काले रंग का संबंध शनि ग्रह से माना गया है. ऐसे में जो लोग काला धागा पहनते हैं, उनको शनि के कोप दृष्टि से निजात मिलता है. काला धागा पहनने से कुंडली में शनि मजबूत होता है. ऐसे में शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए काला धागा पहनना चाहिए.

शत्रुओं पर विजय

गर्भवती महिला काले धागे में 7 गांठ बांधकर पैर में धारण करे तो उसे प्रसव के दौरान होने वाले दर्द से राहत मिलती है. नौकरी या कार्य क्षेत्र में अगर कोई शत्रु नुकसान पहुंचाने की चेष्ठा रख रहा हो और शत्रु पक्ष हावी हो तो बाजु पर काला धागा पहनना चाहिए.

सेहत

नई दुल्हन को बुरी नजर से बचाने के लिए काला धागा या काली चूड़ी पहनानी चाहिए. इससे जहां बुरी नजर से मुक्ति मिलती है. वहीं, दांपत्य जीवन सुखी रहता है. कोई इंसान या बच्चा बार-बार बीमार पड़ रहा हो और उस पर दवाई काम नहीं कर रही हो तो उसके कमर में काला धागा बांधना चाहिए. इससे इलाज करने पर जल्द फायदा मिलने लगेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Ekadashi: एकादशी के व्रत में खाने को लेकर हो रही है परेशानी? ये रही पूरी लिस्ट
Rahu Transit 2023: राहु दिलाएंगे इन लोगों को ताबड़तोड़ सफलता और पैसा, जॉब में प्रमोशन तय!

 

Trending news