Navratri Vastu Upay: अगर भरपूर मेहनत के बावजूद आपकी जिंदगी की गाड़ी सफल नहीं हो पा रही है तो आप परेशान न हों. आप नवरात्रि में कुछ खास उपाय करके अपनी जिंदगी को संवार सकते हैं.
Trending Photos
Navratri 2023 ke Upay: हर इंसान अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देने के लिए लगातार भागदौड़ करता है. काफी लोग ऐसा करने में सफल हो जाते हैं जबकि कुछ को निराशा भी झेलनी पड़ती है. इसके पीछे उनकी मेहनत में कमी नहीं बल्कि घर का वास्तु दोष हो सकता है. अगर आपको भी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको नवरात्रि से जुड़े वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे वास्तु उपाय क्या हैं.
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए नवरात्रों में घर में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर 10 दिन तक नियमित रूप से उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए. यह उपाय करने से जातक के सारे अवगुण दूर हो जाते हैं और वह तरक्की को प्राप्त करता है.
नवरात्रि के वास्तु उपाय (Navratri Vastu Upay)
गाय के उपले का धुआं
सनातन धर्म के विद्वानों के अनुसार नवरात्रों में गाय के गोबर से बने उपले को सुलगाकर पूरे घर में उसका धुआं करें. इस धुएं (Navratri Vastu Upay) के फैलने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी शक्तियां घर छोड़कर भाग जाती हैं.
रोजाना प्रज्वलित करें दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा (Navratri Vastu Upay) की आराधना करने के साथ ही प्रत्येक दिन उनकी प्रतिमा के सामने देसी घी का दीपक जलाएं. आप चाहें तो तिल के तेल का दीपक भी जला सकते हैं. यह दीपक 10 दिनों तक दिनरात निरंतर जलना चाहिए. इससे घर में धन का आगमन बढ़ता है.
कपूर का फायदेमंद उपाय
नवरात्रों (Navratri Vastu Upay) में कपूर का उपाय भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. सुबह-शाम पूजा की थाली में कपूर को भी शामिल किया जाना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. इसमें मौजूद तत्व घर में छिपे कीड़े-मकोड़ों समेत नकारात्मक चीजों को खत्म कर देते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)