ज्योतिष शास्त्र में पीली कौड़ियां मां लक्ष्मी और धन का प्रतीक मानी गई हैं. ऐसे में दिवाली पर मां लक्ष्मी का पूजन करते समय उनकी पीली कौड़ियों को जरूर शामिल करें और पूजा के बाद उसे तिजोरी में रख दें.
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-दौलत, सुख-समृद्धि और ऐश्वर्या का प्रतीक माना गया है. कहते हैं कि अगर मां लक्ष्मी किसी पर मेहरबान हो जाती हैं, तो व्यक्ति धनवान और समृद्धिशाली बनता है और जीवन में धन की कमी नहीं रहती. दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उसके चरण चिन्ह की पूजा भी की जाती है. ऐसे में दिवाली के दिन पूजन में मां लक्ष्मी के सोना-चांदी और धातु से बने चरणों को शामिल करना चाहिए.
शास्त्रों में कहा गया है कि मां लक्ष्मी की पूजा श्रीयंत्र के बिना पूरी नहीं होती. इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा करते समय श्री यंत्र को जरूर शामिल करना चाहिए. ऐसे में दिवाली पर इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
बता दें कि मां लक्ष्मी सदा कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं. मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है. इसलिए दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा में कमल के फूल जरूर शामिल करें.
मां लक्ष्मी को सफेद रंग की चीजें बेहद प्रिय है. ऐसे में दिवाली के दिन मां को सफेद रंग की चीज जैसे खीर, बर्फी आदि का भोग लगाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं. कहते हैं कि खीर मां लक्ष्मी का बेहद प्रिय भोजन है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को शंख बेहद प्रिय है. कहते हैं कि शंख मां लक्ष्मी का भाई है और इसकी उत्पत्ति भी समुद्र मंथन के दौरान ही हुई थी. कहते हैं कि बिना शंख के मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है. दिवाली पर पूजा में दक्षिणावर्ती शंख रखने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़