Rama Ekadashi Totke: आज रमा एकादशी पर किसी भी समय कर लें कौड़ियों का ये टोटका, छप्परफाड़ धन बरसाएंगे श्री हरि
Advertisement
trendingNow11951409

Rama Ekadashi Totke: आज रमा एकादशी पर किसी भी समय कर लें कौड़ियों का ये टोटका, छप्परफाड़ धन बरसाएंगे श्री हरि

Rama Ekadashi 2023: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत के साथ अगर कुछ ज्योतिष उपाय कर लिए जाएं, तो व्यक्ति को भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

 

rama ekadashi kaudiyan upay

Maa Lakshmi Totke: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन श्री हरि की पूजा-उपासना का दिन है. मान्यता है कि इस दिन धन-धान्य और सुख की प्राप्ति के लिए व्रत रखा जाता है और कुछ ज्योतिष उपाय किए जाते हैं. इस बार रमा एकादशी 9 नवंबर यानि गुरुवार के दिन होने से इस बार की एकादशी बेहद खास है. इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय करने और कौड़ियों के उपाय करने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है. जानें इस दिन किन ज्योतिष उपायों को किया जा सकता है.  

रमा एकादशी के दिन करें ये उपाय 

- अगर आप धन में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो इस दिन स्नानादि के बाद 11 कौड़ियों की पूजा करें. इसके बाद इन कौड़िों को पीले रंग के कपड़े में लपेट कर तिजोरी में या जहां अपना धन रखते हैं वहां संभालकर रखते हैं. 

- व्यापार में वृद्धि के लिए भगवान विष्णु की पूजा के समय एक रुपये का सिक्का रखें और पूजा के साथ उस सिक्के की भी रोली लगाकर फूलों से पूजा करें. पूजा के बाद उस सिक्के को एक लाल रंग के कपड़े में बांध दें और अपने तिजोरी र गल्ले में रख दे. 

- नौकरी में प्रमोशन के लिए आज के दिन विष्णु मंदिर जाएं और भगवान श्री हरि के पीले रंग के कपड़े भेंट करें. 

- परिवार में सुख-सौभाग्य बनाए रखने के लिए आज एक 5 मुखी रुद्राक्ष, एक साबुत हल्दी, गोमती चक्र, कौड़ी और गुंजाफल के दाने लें और एक सौभाग्य की पोटली बना लें. पूजा के समय इस पोटली को भगवान के पास रख दें. इसके बाद इस पोटली को तिजोरी या मंदिर में स्थापित करें.  

-  बच्चे के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए आज तुलसी दल से भगवान विष्णु की पूजा करें और पूजा के बाद 5 तुलसी के पत्ते लेकर बच्चे को खाने के लिए दें.  लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि तुलसी चबा कर नहीं खाएं, सिर्फ पानी से निगल लें. 

- कार्यों में सफलता पाने के लिए आज स्नानादि के बाद भगवान विष्णु को पुष्प अर्पित करें. उनके सम्मुख घी का दीपक जलाएं और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. 

- संतान सुख की प्राप्ति के लिए आज गोवत्स द्वादशी का व्रत रखें. विधिपूर्वक गाय-बछड़े की पूजा करें. इसके बाद संतान सुख पाने के लिए गाय माता से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें. इस बात का ध्यान रखें कि आज पूजा में धान के चावल का प्रयोग न करें.  

- करियर को गति देने के लिए जहां गाय रहते हैं, उस जगह की थोड़ी सी मिट्टी लेकर उसका तिलक अपने माथे पर लगा लें.  

- परिवार की खुशहाल को बरकरार रखने के लिए आज मिट्टी या मैटल से बने गाय-बछड़ा घर लाएं और उन्हें अपने मंदिर में रख लें. 

छोटी दिवाली को क्यों कहते हैं नरक चतुर्दशी, इस दिन किए गए इस उपाय से व्यक्ति को होती है स्वर्ग की प्राप्ति
 

Dhanteras 2023: धनतेरस पर इस समय झाड़ू खरीदना होता है बेहद शुभ, सालभर खर्च के बावजूद तिजोरी में लगा रहता है नोटों का ढेर
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)  

Trending news