Trending Photos
Bhoot Pret Ki Kahani: ज्योतिष शास्त्र में बहुत से ऐसे नियमों के बारे में बताया गया है,जिनका पालन न करने से व्यक्ति को भूत-प्रेत दिखाई देने लगते हैं. अक्सर लोगों को भूत-प्रेत की कहानी या उनकी बातें करते सुना होगा. कई बार लोग इन पर भरोसा भी नहीं करते, लेकिन कुछ लोगों को सही में दिखते हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. शास्त्रों में इसके लिए कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. इन नियमों को न मानने वाले व्यक्ति को ही असल जिंदगी में भूत-प्रेत दिखाई देते हैं. आइए जानें इन नियमों के बारे में.
इन नियमों को न मानने पर दिखते हैं भूत-प्रेत
विचारों में पवित्रता जरूरी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूत-प्रेत अक्सर उन्हीं लोगों के पीछे पड़ते हैं या फिर उन्हें ही दिखाई देते हैं, जो व्यक्ति ज्यादा नकारात्मक सोच रखते हैं. मान्यता है कि नकारात्मक सोच होने के कारण नकारात्मक एनर्जी आसानी से आकर्षित हो जाती हैं. ऐसे में इन लोगों को बहुत ज्यादा भयानक अनुभव होते हैं. अगर किसी व्यक्ति को भगवान में आस्था है, सकारात्मक सोच रखता है, तो नकारात्मक शक्ति जैसे भूत-प्रेत आदि उनके पीछे नहीं पड़ती.
कहते हैं कि नकारात्मक शक्तियां हर जगह वास नहीं करतीं. ये सुनसान इलाके में उगे हुए पेड़ों पर वास करती हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इन पेड़ों के नीचे शौच आदि करता है, तो ये उन पर हावी हो जाती हैं. इसलिए ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
श्मशान में इत्र लगाकर न जाएं
अक्सर लोग कुछ नियमों को ध्यान में रखना भूल जाते हैं. कुछ लोगो को इत्र लगाने का बेहद शौक होते हैं और वे इत्र लगाकर श्मशान या फिर कब्रिस्तान में भी चले जाते हैं. कहते हैं कि इत्र भी अमानवीय शक्तियां आकर्षित करता है. कमजोर मन वाले लोग अगर इत्र लगाते हैं तो वे जाने-अनजाने दुष्ट शक्तियों को आकर्षित कर सकते हैं. ऐसे में आप इत्र की बजाय परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन कोशिश करें कि श्मशान या कब्रिस्तान में न ही लगाकर जाएं तो बेहतर है.
रात को मीठा खाकर न निकलें
ऐसा माना जाता है कि भूत-प्रेतों को मीठा भी बहुत आकर्षित करता है. ऐसे में अगर आप रात को मीठा खाकर सुनसान इलाके में जाते हैं, तो वहां नकारात्मक शक्तियों आप पर हावी हो सकती हैं. मीठा खाकर निकला व्यक्ति घर आवत लेकर आता है. ऐसे में रात को अगर मीठा खाया है, तो बाहर निकलने से पहले कुछ नमकीन खा लें.
पढ़ाई से जी चुराते हैं बच्चे? कर लें ये आसान काम, हमेशा करेंगे टॉप
बन गया बुधादित्य राजयोग! 4 राशि वालों को देगा अपार धन, पदोन्नति, गुड न्यूज
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)