हथेली में 'V' का निशान बनना बेहद शुभ, जानें किस जगह पर हो तो मिलती है धन-दौलत
Advertisement
trendingNow11730517

हथेली में 'V' का निशान बनना बेहद शुभ, जानें किस जगह पर हो तो मिलती है धन-दौलत

V Sign Palmistry: हस्‍तरेखा शास्‍त्र में हथेली के कुछ निशानों और रेखाओं को बेहद शुभ माना गया है. जिस व्‍यक्ति के हाथ में ये निशान या रेखाएं हों वो करोड़पति-अरबपति बनता है. हाथ में अंग्रेजी अक्षर 'V' की आकृति होना व्‍यक्ति को भाग्‍यशाली बनाता है. 

फाइल फोटो

V sign on Palm in Hindi: अंग्रेजी में V फॉर विक्‍ट्री माना जाता है, हस्‍तरेखा शास्‍त्र में भी इस निशान को जीत और सफलता से जोड़ा गया है. जिस व्‍यक्ति के हाथ में एक खास जगह पर V का निशान हो वह खूब सफलता पाता है और शानदार जिंदगी जीता है. ऐसा व्‍यक्ति बेशुमार दौलत कमाता है और कम उम्र में ही ऊंचा मुकाम पाता है. साथ ही हथेली में V का निशान होना जातक के खुशमिजाज और मिलनसार होने का भी संकेत है. 

हथेली में V का निशान और उसका मतलब 

- यदि हथेली में V का निशान तर्जनी और मध्यमा अंगुली के बीच यानी कि पहली उंगली और सबसे बड़ी उंगली के बीच में होता है तो ऐसा जातक बहुत भाग्‍यशाली होता है. ऐसे लोग सकारात्‍मक होते हैं और किसी भी बात से टकराते नहीं हैं, साथ ही मुसीबत का सामना डटकर करते हैं. वे हर हाल में जीतते हैं. ऐसे लोगों का शुरुआती जीवन संघर्ष में बीतता है लेकिन 35 साल की उम्र के बाद जमकर तरक्‍की करते हैं. इसके बाद ही इनके जीवन में ठहराव आता है और वे नई ऊंचाइयों को छूते हैं. नौकरी में हों तो ऊंचा पद पाते हैं, व्‍यापार में हों तो बड़े कारोबारी बनते हैं. आर्थिक समस्‍या इन्‍हें छू भी नहीं पाती है. 

- हाथ में V का निशान होना व्‍यक्ति को बेहद विश्‍वसनीय भी बनाता है. ऐसे जातक पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है. आमतौर पर ऐसी स्थिति तब होती है जब V का निशान शनि रेखा या भाग्‍य रेखा पर शनि पर्वत पर बने. ऐसे लोग अपनी ईमानदारी और निष्‍ठा के कारण खूब तरक्‍की भी करते हैं और सम्‍मान भी पाते हैं. 

- हथेली में V का निशान होना व्‍यक्ति को अच्‍छा परिवार भी दिलाता है. ऐसे जातकों को परिवार से सम्‍मान और मान-प्रतिष्‍ठा मिलती है. ये लोग स्‍वभाव से दयालु और हमेशा मदद के लिए तैयार होते हैं. वे हर सुख-दुख में अपने परिवार-रिश्‍तेदारों, करीबियों का साथ देते हैं और बदले में लोग भी उन्‍हें बहुत प्‍यार और सम्‍मान देते हैं. ये लोग जिम्‍मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटते हैं. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news