Wednesday Born Personality: बुधवार को जन्म लेने वालों में एक बात बहुत ही अद्भुत तरीके से देखने को मिलती है. इनकी दो विपरीत स्वभाव के लोगों से भी अच्छी मित्रता होती है, भले ही उन दोनों की आपस में कभी न पटती हो.
Trending Photos
Famous Personalities Born on Wednesday: बुधवार को जन्म लेने वाले लोगों का सीधा कनेक्शन बुध ग्रह से होता है. बुधवार का दिन देवताओं में प्रथम देव गणेश जी का माना जाता है. गणेश जी बुद्धि के प्रदाता हैं, इसलिए माना जाता है कि बुधवार को जन्म लेने वाले लोग बुद्धिमान होते हैं. इनमें अपनी बुद्धि का उपयोग कर धन प्राप्त करने की तीव्र इच्छा होती है. यह नौकरी तो करते हैं, किंतु किसी एक स्थान पर जमकर कार्य नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इनमें धन पाने की लालसा जल्दी-जल्दी परिवर्तन कराती है. जल्दी प्रमोशन और इंक्रीमेंट पाने के चक्कर में इस दिन जन्म लेने वाले जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते जाते हैं.
मित्रों पर छिड़कते हैं जान
बुधवार को जन्म लेने वालों में एक बात बहुत ही अद्भुत तरीके से देखने को मिलती है. इनकी दो विपरीत स्वभाव के लोगों से भी अच्छी मित्रता होती है, भले ही उन दोनों की आपस में कभी न पटती हो. इनकी मित्र मंडली में अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के मित्र होते हैं और यह लोग इन सभी को एक साथ लेकर चलने की क्षमता रखते हैं. अपने मित्रों पर जान छिड़कना इनका स्वभाव होता है. यही कारण है कि किसी भी मित्र को किसी भी तरह की परेशानी होने पर यह बिना लाभ-हानि की सोचे उसकी मदद करने को तत्पर हो जाते हैं. जिस तरह यह अपने मित्रों पर जान छिड़कते हैं, उसी तरह इनका अपने माता-पिता से भी प्रेम व लगाव रहता है.
वैवाहिक जीवन
बुधवार को जन्म लेने वाली स्त्रियां सुंदर, गुणवान एवं तीखे नैन-नक्श वाली होती हैं. इस दिन जन्म लेने वालों का वैवाहिक जीवन काफी सुखी रहता है, साथ ही इनकी एक और विशेषता होती है कि यह अपने साथ ही जीवनसाथी के गुणों को भी निखारते रहते हैं.
बुरा समय आने से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत |
Nakshatra: बेहद भाग्यशाली होते हैं इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले, ऑफिस-समाज में पाते हैं भरपूर सम्मान |