Audi cheapest SUV: कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो की शुरुआत Audi Q3 से होती है. कंपनी ने इस एसयूवी का अब स्पोर्ट्स एडिशन Audi Q3 Sportback लॉन्च किया है. इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस मिलने वाली है
Trending Photos
Audi launch Q3 Sportback SUV: ऑडी की भरतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी Q2 होती थी, जिसे कंपनी ने बंद कर दिया है. इसके बाद कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो की शुरुआत Audi Q3 से होती है. कंपनी ने इस एसयूवी का अब स्पोर्ट्स एडिशन Audi Q3 Sportback लॉन्च किया है. इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस मिलने वाली है. एसयूवी में 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 एचपी और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव का फीचर भी गया है, जो मुश्किल रास्तों पर सफर को आसान बना देता है.
क्या है कीमत?
Audi Q3 Sportback कंपनी की इस एसयूवी का टॉप एंड वेरिएंट है. कंपनी ने क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमत 51.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. जबकि पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई ऑडी क्यू3 को 44.89 लाख रुपये में लाया गया था.
लुक और फीचर्स
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक आसान हैंडलिंग के साथ स्पोर्टियर विज़ुअल प्रोफाइल पर फोकस करती है. एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज के साथ इसमें नए 5-स्पोक 18-इंच अलॉय व्हील और कूप डिजाइन है मिलता है. क्यू3 स्पोर्टबैक को पांच कलर ऑप्शन- टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरारा ब्लू में उपलब्ध कराया गया है.
ऑडी क्यू3 इंजन को 7-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसमें प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, कम्फर्ट सस्पेंशन, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. इसकी फीचर्स लिस्ट में की-लेस एंट्री, 30-कलर एंबिएंट लाइटिंग, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10.1-इंच टचस्क्रीन, टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 10 स्पीकर्स के साथ ऑडी साउंड सिस्टम और 6-चैनल एम्पलीफायर शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील मिलते हैं. कंपनी सीमित अवधि के लिए 2+3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 5 साल की रोड साइड असिस्टेंस भी दे रही है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे