नए अवतार में लौटकर आ रही Bajaj Avenger 220 Street, ये हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें
Advertisement
trendingNow11697547

नए अवतार में लौटकर आ रही Bajaj Avenger 220 Street, ये हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें

2023 Bajaj Avenger 220: 2020 की शुरुआत में बंद हो चुका बजाज एवेंजर 220 का 'स्ट्रीट' वर्जन फिर से लॉन्च होने वाला है. बजाज ऑटो इसे जल्द ही लॉन्च करेगी. वर्तमान में, बजाज की एवेंजर क्रूजर मोटरसाइकिल सीरीज में 160 स्ट्रीट और 220 क्रूज वर्जन शामिल हैं.

नए अवतार में लौटकर आ रही Bajaj Avenger 220 Street, ये हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें

Bajaj Avenger 220 Details: 2020 की शुरुआत में बंद हो चुका बजाज एवेंजर 220 का 'स्ट्रीट' वर्जन फिर से लॉन्च होने वाला है. बजाज ऑटो इसे जल्द ही लॉन्च करेगी. वर्तमान में, बजाज की एवेंजर क्रूजर मोटरसाइकिल सीरीज में 160 स्ट्रीट और 220 क्रूज वर्जन शामिल हैं. नई 2023 बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट को 220 क्रूज के साथ बेचा जाएगा. डिजाइन के मामले में एवेंजर 220 स्ट्रीट में कई चीजें 160 स्ट्रीट जैसी होंगी. इसे दो कलर ऑप्शन- स्पाइसी रेड और एबोनी ब्लैक में पेश किए जाने की संभावना है. 

इस क्रूजर मोटरसाइकिल में गोल आकार का हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, स्टबी एग्जॉस्ट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट में वही 220cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i इंजन होगा, जो 220 क्रूज़ में भी मिलता है. यह इंजन 8,500 RPM पर 18.76 bhp और 7,000 RPM पर 17.55 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है. 

2023 बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट को अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इसस पहले ही इस बाइक को देशभर में बजाज की डीलरशिप तक पहुंचाया जाने लगा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई एवेंजर 220 स्ट्रीट की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये रखी जा सकती है, जो कि 220 क्रूज की कीमत के बराबर है. जहां तक बाजार में इसके मुकाबले की बात है तो Bajaj Avenger सीरीज का भारत में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news