इस सस्ती फैमिली कार का दीवाना हुआ पूरा देश! धड़ाधड़ बिक रही, कीमत बस इतनी
Advertisement
trendingNow11757157

इस सस्ती फैमिली कार का दीवाना हुआ पूरा देश! धड़ाधड़ बिक रही, कीमत बस इतनी

Best Selling Car: बीते मई 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी. इस प्रीमियम फैमिली हैचबैक कार की 18 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है.

इस सस्ती फैमिली कार का दीवाना हुआ पूरा देश! धड़ाधड़ बिक रही, कीमत बस इतनी

Best Selling Hatchback Car: बीते मई 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी. इस प्रीमियम फैमिली हैचबैक कार की 18 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह पहली बार नहीं है जब किसी महीने में बलेनो टॉप सेलिंग कार रही हो, पहले भी कई अलग-अलग महीनों में ऐसा हो चुका है. बीते महीने बलेनो की कुल 18,733 यूनिट्स बिकीं, इसके साथ ही, यह सबसे टॉप सेलिंग कार रही. फिर, दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट (17,300 यूनिट्स की बिक्री) और तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर (16,300 की बिक्री) रही है. यानी, देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-3 कारें सिर्फ मारुति की ही हैं.

सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें (मई 2023)
1. मारुति बलेनो- 18,700 यूनिट्स बिकीं
2. मारुति स्विफ्ट- 17,300 यूनिट्स बिकीं
3. मारुति वैगनआर- 16,300 यूनिट्स बिकीं
4. हुंडई क्रेटा- 14,449 यूनिट्स बिकीं
5. टाटा नेक्सन- 14,423 यूनिट्स बिकीं
6. मारुति ब्रेज़ा- 13,398 यूनिट्स बिकीं
7. मारुति ईको- 12,800 यूनिट्स बिकीं
8. मारुति डिजायर- 11,300 यूनिट्स बिकीं
9. टाटा पंच- 11,100 यूनिट्स बिकीं
10. मारुति अर्टिगा- 10,500 यूनिट्स बिकीं

मारुति सुजुकी बलेनो
बलेनो इससे पहले भी बहुत बार टॉप सेलिंग कार रही है. इसके कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स, जैसे- हेड्स अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा आदि मिलते हैं. इसकी प्राइस रेंज 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. यह 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो पेट्रोल पर 90 पीएस और 113 एनएम का आउटपुट देता है. 

वहीं, सीएनजी पर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन के साथ आती है लेकिन सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टे​क्नोलॉजी दी गई है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news