Hyundai ले आई दमदार माइलेज वाली सस्ती हैचबैक कार, अब Swift-WagonR का होगा बुरा हाल!
Advertisement
trendingNow11537866

Hyundai ले आई दमदार माइलेज वाली सस्ती हैचबैक कार, अब Swift-WagonR का होगा बुरा हाल!

Hyundai New Hatchback Car: इसकी कीमत ₹5.68 लाख से ₹8.46 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस जैसी कारों के साथ रहने वाला है. आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल्स

Hyundai ले आई दमदार माइलेज वाली सस्ती हैचबैक कार, अब Swift-WagonR का होगा बुरा हाल!

Hyundai Grand i10 Nios facelift: हुंडई ने अपनी सस्ती कारों में नया दम भरने के लिए फेसलिफ्ट वर्जन पेश किए हैं. कंपनी ने अपनी Grand i10 Nios फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत ₹5.68 लाख से ₹8.46 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. अपडेटेड मॉडल के लुक को अपग्रेड किया गया है, 30 नए फीचर्स और 20 सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है. नए अवतार वाली Hyundai Grand i10 Nios facelift का मुकाबला मारुति स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस जैसी कारों के साथ रहने वाला है. आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल्स

कितना बदला लुक और फीचर
Grand i10 Nios फेसलिफ्ट में नया फ्रंट डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें बड़े एयर इनटेक और LED DRLs के साथ एक नया बम्पर शामिल है. इसमें नए डिजाइन वाले 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, शार्क-फिन एंटीना और पीछे नए टेललाइट्स दिए गए हैं. 

केबिन में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ मोडिफाइड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. 

खास बात है कि अब इस हैचबैक का बेस वेरिएंट अब 4 एयरबैग समेत 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. इसके टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX एंकर माउंट, ऑटो हेडलैंप और पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है. 

इंजन और माइलेज
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे अप्रैल से लागू हो रहे आरडीई नियमों के लिए अपडेट किया गया है. यह 20 फीसदी इथेनॉल पर चल सकता है. इंजन 82 bhp और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स है. कंपनी की मानें तो मैनुअल में इसका माइलेज 20.7 kmpl और AMT में 20.1 kmpl का है. कार में सीएनजी किट का विकल्प भी है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news