Hyundai की ये कार निकली फिसड्डी, दो महीने से 0 बिक्री, भर-भरकर दिए थे फीचर्स
Advertisement
trendingNow11653678

Hyundai की ये कार निकली फिसड्डी, दो महीने से 0 बिक्री, भर-भरकर दिए थे फीचर्स

Hyundai Cars in India: कंपनी के लिए क्रेटा हमेशा की तरह बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा है. हालांकि कंपनी की एक कार ऐसी भी रही है, जिसे ग्राहकों के लिए तरसना पड़ रहा है. इसकी बीते दो महीनों से एक भी यूनिट नहीं बिक पाई है. 

Hyundai की ये कार निकली फिसड्डी, दो महीने से 0 बिक्री, भर-भरकर दिए थे फीचर्स

Hyundai Kona EV Sales: फरवरी 2023 और मार्च 2022 के मुकाबले, हुंडई मोटर इंडिया के लिए मार्च 2023 एक बहुत शानदार महीना रहा है. कंपनी को मंथली और वार्षिक ग्रोथ में बढ़ोतरी मिली है.  बीते महीने हुंडई ने 50,600 यूनिट बेची हैं. कंपनी के लिए क्रेटा हमेशा की तरह बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा है. हालांकि कंपनी की एक कार ऐसी भी रही है, जिसे ग्राहकों के लिए तरसना पड़ रहा है. इसकी बीते दो महीनों से एक भी यूनिट नहीं बिक पाई है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार है. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में पिछले 2 महीनों से ज़िरो यूनिट की सेल हुई है. जबकि कंपनी की हाल ही में आई IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 

पिछले छह महीनों में, कोना EV की बिक्री में गिरावट आई है, जबकि पिछले वर्ष के आखिरी तीन महीनों में इसकी बिक्री में वृद्धि हुई थी. अक्टूबर 2022 में 106 यूनिट, नवंबर 2022 में 95 यूनिट और दिसंबर 2022 में 120 यूनिट बिके थे. इसकी जनवरी में 40 यूनिट बिकी थीं. इसके बाद फरवरी और मार्च में एक भी यूनिट नहीं बिक पाई.

हुंडई की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 23.84 लाख से शुरू होती है और 24.03 लाख रुपये (ex-showroom Delhi) के बीच है. यह पांच सीट वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.2 किलोवॉट-घंटा का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होता है. यह 136 पीएस और 395 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. ARAI ने दावा किया गया है कि यह ईवी एक चार्ज में 452 किलोमीटर तक चल सकती है. 

हुंडई कहती है कि यह ईवी 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार 9.7 सेकंड में पा सकती है. इसमें तीन चार्जिंग विकल्प उपलब्ध हैं: एक 2.8 किलोवॉट पोर्टेबल चार्जर, एक 7.2 किलोवॉट वॉल-बॉक्स चार्जर और एक 50 किलोवॉट फास्ट-चार्जर. पहले दो विकल्प बैटरी को पूरी तरह से 19 घंटे और 6 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. जबकि 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से इसे 80 फीसदी चार्ज करने में 57 मिनट लगेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news