Kia Seltos का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लॉन्च, बदल गया लुक और इंजन, अब Creta का क्या होगा?
Advertisement
trendingNow11448183

Kia Seltos का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लॉन्च, बदल गया लुक और इंजन, अब Creta का क्या होगा?

Kia Seltos Facelift: किआ मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos को नए अवतार में पेश कर दिया है. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट वर्जन में गाड़ी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को अपडेट किया गया है. इसके साथ इंजन को भी बदल दिया गया है. 

Kia Seltos का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लॉन्च, बदल गया लुक और इंजन, अब Creta का क्या होगा?

Kia Seltos New Model: भारतीय बाजार में हुडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बनी हुई है. हालांकि अब क्रेटा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. किआ मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos को नए अवतार में पेश कर दिया है. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट वर्जन में गाड़ी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को अपडेट किया गया है. इसके साथ इंजन को भी बदल दिया गया है. अब यह गाड़ी ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है. किआ सेल्टोस का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारों के साथ रहता है. हालांकि फिलहाल Seltos Facelift को यूएस में चल रहे ऑटो शो में पेश किया गया है. 2023 में इसे भारत में लाया जा सकता है. 

ऐसा है एक्सटीरियर
डिजाइन की बात करें तो नई सेल्टोस में आगे की तरफ बड़ा 'टाइगर नोज' ग्रिल मिलता है. इसमें हेडलैम्प्स भी नए डिजाइन वाले हैं, जिसके साथ नई एंगुलर एलईडी डीआरएल लाइट दी गई है. साइड में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. पिछले हिस्से में नई LED टेल लाइट्स मिलती हैं. SUV को नए प्लूटन ब्लू पेंट स्कीम में पेश किया गया है. 

fallback

इंटीरियर और इंजन
केबिन में सेल्टोस को दो 10.25-इंच स्क्रीन दिए गए हैं. इनमें एक इंफोटेनमेंट यूनिट के और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसे 'पैनोरमिक' डिस्प्ले कहा जाता है. 
किआ ने यह भी खुलासा किया है कि लाइन-अप में एक नया एक्स-लाइन ट्रिम भी जोड़ा जाएगा. अमेरिका में इसे 1.6-लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. इंजन 195 hp जेनरेट करता है, जो भारतीय मॉडल से 20hp ज्यादा है. 

भारत में लॉन्चिंग कब
भारत में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के अगले साल डेब्यू कर सकती है. हम उम्मीद करते हैं कि अधिकांश बदलाव यूएस मॉडल जैसे ही रहने वाले हैं. हालांकि इंजन पहले जैसा ही रहने वाला है. यानी इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल, और एक 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा. किआ भारत में 2023 सेल्टोस के लिए एक्स्ट्रा कनेक्टेड फीचर्स और ADAS टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news