Mahindra Bolero: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी बोलेरो एसयूवी की 1 लाख यूनिट बेची हैं. बोलेरो एसयूवी को पहली बार 2000 में पेश किया गया था और इसे अभी तक 14 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं.
Trending Photos
Mahindra Bolero Sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी बोलेरो एसयूवी की 1 लाख यूनिट बेची हैं. बोलेरो एसयूवी को पहली बार 2000 में पेश किया गया था और इसे अभी तक 14 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं. यह कंपनी की बेस्ट सेलर बनी हुई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट-ऑटोमोटिव सेक्टर वीजय नाकरा ने कहा, “कुल मिलाकर 1.4 मिलियन (14 लाख) से अधिक यूनिट की बिक्री के साथ बोलेरो सिर्फ एक एसयूवी से कहीं अधिक बन गई है. वित्त वर्ष 2022-23 में इसकी एक लाख यूनिट की बिक्री, हमारे प्यारे ग्राहकों के अटूट विश्वास और वफादारी का प्रमाण है. जुलाई 2021 में लॉन्च की गई बोलेरो नियो ने बोलेरो एसयूवी ब्रांड को टीयर 1 और शहरी बाजारों में नए ग्राहकों तक पहुंचाया है."
महिंद्रा के लिए Bolero लंबे समय से बेस्ट सेलिंग कार रही है. बीते कुछ समय के दौरान एक-दो महीनों को छोड़ दिया जाए, तो यह हर महीने बिक्री में Mahindra Scorpio और Thar जैसी कारों को पछाड़कर नंबर-वन रही है.बीते मार्च महीने में महिंद्रा बोलेरो की कुल 9,546 यूनिट बिकी हैं. इसमें महिंद्रा बोलेरो नियो के बिक्री आंकड़े भी शामिल हैं.
वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 8,788 यूनिट्स बिकी हैं, इसमें स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक, दोनों के बिक्री आंकड़े शामिल हैं. बता दें कि स्कॉर्पियो और बोलेरो की कीमत में कई लाख रुपये का अंतर है. बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि स्कॉर्पियो की शुरुआती कीमत 12 लाख से भी ज्यादा है.
महिंद्रा की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी (मार्च 2023)
-- महिंद्रा बोलेरो: 9,546 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा स्कॉर्पियो: 8,788 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा एक्सयूवी300: 5,128 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा एक्सयूवी 700: 5,107 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा थार: 5,008 यूनिट्स बिकीं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|