Maruti Fronx की धड़ाधड़ बिक्री, सबसे ज्यादा पसंद आ रहा ये वाला वेरिएंट, कीमत भी कम
Advertisement
trendingNow11725891

Maruti Fronx की धड़ाधड़ बिक्री, सबसे ज्यादा पसंद आ रहा ये वाला वेरिएंट, कीमत भी कम

Maruti Fronx Price: मारुति फ्रोंक्स एसयूवी को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. हजारों की संख्या में ग्राहक इसे बुक कर चुके हैं. इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

 

Maruti Fronx की धड़ाधड़ बिक्री, सबसे ज्यादा पसंद आ रहा ये वाला वेरिएंट, कीमत भी कम

Maruti Fronx Engine: मारुति सुजुकी की हाल ही में आई Maruti Fronx एसयूवी को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. हजारों की संख्या में ग्राहक इसे बुक कर चुके हैं. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राहकों को सबसे ज्यादा इसका नॉन-टर्बो वर्जन पसंद आ रहा है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, टर्बो संस्करण की तुलना में अधिकांश खरीदार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के गैर-टर्बो संस्करण को चुन रहे हैं. फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। उसी दिन, मारुति ने दोनों एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की। कंपनी ने इसे अप्रैल महीने में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

दो इंजन ऑप्शन
Maruti Fronx दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. एक 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल (100.06PS/147.6Nm) और दूसरा 1.2-लीटर डुअल-जेट डुअल-VVT पेट्रोल (89.73PS/113Nm) है. टर्बो इंजन में 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. नॉन-टर्बो यूनिट में 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी विकल्प हैं.

मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "जब हमने फ्रोंक्स के लिए बुकिंग लेना शुरू किया, तब तक 55% टर्बो संस्करण के लिए था, जब तक कीमतों की घोषणा नहीं की गई थी।" "कीमतों की घोषणा करने के बाद, हमने देखा कि प्रवृत्ति बदल गई. टर्बो संस्करण के लिए 15% बुकिंग और गैर-टर्बो संस्करण के लिए 85% बुकिंग हैं,"

इस SUV को पांच वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा +, ज़ेटा और अल्फा में बेचा जाता है. यहां देखें कीमत
सिग्मा 1.2 एमटी - 7.46 लाख रुपये
डेल्टा 1.2 एमटी - 8.32 लाख रुपये
डेल्टा 1.2 एएमटी - 8.87 लाख रुपये
डेल्टा+ 1.2 एमटी - 8.72 लाख रुपये
डेल्टा+ 1.2 एएमटी - 9.27 लाख रुपये
डेल्टा+ 1.0 एमटी - 9.72 लाख रुपये
जीटा 1.0 एमटी - 10.55 लाख रुपये
जीटा 1.0 एटी - 12.05 लाख रुपये
अल्फा 1.0 एमटी - 11.47 लाख रुपये
अल्फा 1.0 एटी - 12.97 लाख रुपये
अल्फा 1.0 एमटी डुअल टोन - 11.63 लाख रुपये
डुअल टोन में अल्फा 1.0 - 13.13 लाख रुपये

Trending news