Maruti Suzuki Invicto: इंडो-जापानी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी अपनी थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को आज लॉन्च करने वाली है. यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का री-बैज वर्जन है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Invicto Launch: इंडो-जापानी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी अपनी थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को आज लॉन्च करने वाली है. यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का री-बैज वर्जन है और मारुति के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सबसे महंगी कार होने वाली है. कंपनी ने डीलरशिप तक पहुंचना शुरू कर दिया है. नई मारुति इनविक्टो की बुकिंग भी 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जारी है.
मारुति सुजुकी इनविक्टो सिंगल अल्फा+ ट्रिम में उपलब्ध होगी. खरीदारों के पास 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प होगा. अनुमान है कि इसकी कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है, जिससे यह भारत में सबसे महंगी मारुति सुजुकी कार बन जाएगी.
नई मारुति एमपीवी के पावरट्रेन सेटअप में इनोवा हाइक्रॉस वाला 2.0L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा, जिसके साथ में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी भी होगी. यावी, हाइब्रिड सेटअप मिलेगा. इसमें ई-सीवीटी होगा. यह सेटअप 184bhp जनरेट करता है.
इसे डोनर मॉडल की तुलना में नई मारुति इनविक्टो का डिज़ाइन थोड़ा बदला हुआ होगा. इसमें डुअल क्रोम स्लैट्स के साथ ग्रैंड विटारा से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर और छोटे एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैम्प्स होंगे.
नए डुअल-टोन अलॉय व्हील के अलावा, साइड प्रोफाइल काफी हद तक हाईक्रॉस जैसी ही होगी. पीछे के हिस्से में भी थोड़ा बदलाव किया गया है, जिसमें थोड़ा रिवाइज्ड बम्पर और नए एलईडी टेललैंप शामिल हैं. यह सिर्फ नेक्सा ब्लू कलर स्कीम में उपलब्ध हो सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई मारुति सुजुकी इनविक्टो में ADAS तकनीक और JBL ऑडियो सिस्टम शामिल नहीं हो सकता है जबकि पहले रिपोर्ट्स आ रही थीं कि इसमें ADAS मिलेगा. खैर, इसके आधिकारिक टीजर से यह जरूर पता चला है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा.
इसके अलावा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, 10.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स इसमें मिलेंगे, जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में भी हैं.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स