Tata Nexon EV: टाटा नेक्सन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये के बीच है. नेक्सन ईवी रेंज में नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स है. इसका जेट एडिशन भी आता है, जो सबसे महंगा है.
टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2 kWH लिथियम आयन बैटरी मिलती है. इसे 129 पीएस पावर और 245 एनएम टॉर्क देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. यह बैटरी पैक 312 किलोमीटर की रेंज दे सकता है.
नेक्सन ईवी मैक्स में बड़ा 40.5 kWH का बैटरी पैक मिलता है. इसका मोटर 143 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. टाटा मोटर्स दावा करती है कि नेक्सन ईवी मैक्स 437 किलोमीटर की रेंज दे सतती है.
टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप, सनरूफ, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
नेक्सन ईवी मैक्स में क्रूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग जैसे फीचर्स भी ऑफर किए जाते हैं.
नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स, दोनों में ही हिल डिसेंट कंट्रोल, डिस्क ब्रेक और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाजार में इनका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी से है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़