Hyundai Venue Price & Features: सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन का दबदबा है लेकिन अगर टॉप-5 सेलिंग एसयूवी की बात करें तो Hyundai Venue का नाम भी सामने आ ही आता है. ऐसे में जो लोग टाटा नेक्सन या मारुति ब्रेजा को किन्हीं कारणों से पसंद नहीं करते हैं, उनके लिए Hyundai Venue एक ऑप्शन हो सकती है. चलिए, इसके बारे में बताते हैं.
हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83पीएस/114एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स आता है.
वेन्यू का 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120पीएस/172एनएम जनरेट करता है, इसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलता है.
एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी आता है, जो 100पीएस/240एनएम जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स आता है.
हुंडई वेन्यू की कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू है और 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, 8-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ जैसे फीचर्स हैं.
इसमें ऑटो एसी, कूल्ड ग्लवबॉक्स, 4-वे पावर्ड ड्राइवर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलैस फोन चार्जिंग, 4 एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टीपीएमएस, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़