TVS Apache Journey In India: भारत में TVS Apache को पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया गया था. इसका पहला मॉडल TVS Apache 150 था, जो 147.5सीसी इंजन के साथ आता था. अब Apache सीरीज में कई मॉडल हैं, जो अलग-अलग इंजन ऑप्शन और डिजाइन के साथ आते हैं. इसमें आरपी सीरीज, आरआर सीरीज और आरटीआर सीरीज शामिल हैं. 2005 में लॉन्च हुई पहली अपाची के मुकाबले अब बिकने वाली अपाची बहुत एडवांस है. डिजाइन में भी बहुत बदलाव हो चुका है. चलिए, इसका शुरू से अब का सफर तस्वीरों में दिखाते हैं.
2005 में TVS Apache 150 लॉन्च हुई.
2006 में TVS Apache RTR 160 लॉन्च हुई.
2008 में TVS Apache RTR 160 Fi लॉन्च हुई.
2011 में TVS Apache 180 को ABS फीचर के साथ लॉन्च किया गया.
2012 में TVS Apache सीरीज में अग्रेसिव एलईडी आई (LED Eyes) दी गई. इससे बाइक के लुक को और बेहतर करने में मदद मिली.
2016 में TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च हुई.
2017 में TVS Apache RR 310 लॉन्च हुई.
2018 में TVS Apache RTR 160 4V लॉन्च हुई.
2019 में TVS Apache सीरीज में RTFi इंजन की पेशकश की गई. इसस परफॉर्मेंस बढ़ाने में मदद मिली.
2020 में TVS Apache RR 310 का अपडेट आया है. इसके बाद भी इस सीरीज की बाइकों में अपडेट आते रहे हैं. इसके अलावा, हाल ही में टीवीएस ने Apache RTR 160 4V का नया स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है. इसे 1,30,090 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर लाया गया है. स्पेशल ए़डिशन को स्टैंडर्ड Apache RTR 160 4V के मुकाबले कॉस्मैटिक और मकैनिकल बदलाव दिए गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़