Car Discount: इन 3 सस्ती कारों पर मिल रहा 77 हजार तक डिस्काउंट, कीमत 4.77 लाख से शुरू
Advertisement
trendingNow11810793

Car Discount: इन 3 सस्ती कारों पर मिल रहा 77 हजार तक डिस्काउंट, कीमत 4.77 लाख से शुरू

Car Discount Offer: ऑफर के अंतर्गत, कैश डिस्काउंट, कार्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. इन सभी ऑफरों का लाभ ग्राहकों को 31 अगस्त तक उठाने का मौका है.

Car Discount: इन 3 सस्ती कारों पर मिल रहा 77 हजार तक डिस्काउंट, कीमत 4.77 लाख से शुरू

Renault Cars Discount: रेनो इंडिया ने अगस्त महीने में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की है, जिसमें ग्राहकों को 77,000 रुपए तक की बड़ी छूट मिल रही है. यह डिस्काउंट कंपनी के BS6 फेज-2 कारों पर लागू हो रहा है, जिनमें हैचबैक क्विड, SUV काइगर, और MPV ट्राइबर शामिल हैं. इस ऑफर के अंतर्गत, कैश डिस्काउंट, कार्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. इन सभी ऑफरों का लाभ ग्राहकों को 31 अगस्त तक उठाने का मौका है, या जब तक कि कार की उपलब्धता रहती है. आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

1. Renault Kwid
रेनो क्विड के लिए यह डिस्काउंट पैकेज 57,000 रुपए का है. इसमें 15,000 रुपए की कैश छूट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. कंपनी इसके साथ ही 12,000 रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. बता दें कि रेनो क्विड देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है, जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू होती है. 

2. Renault Triber
रेनो ट्राइबर के लिए, ग्राहकों को 52,000 रुपए की बड़ी छूट मिल रही है. इसमें 10,000 रुपए की कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. कंपनी इसके अलावा 12,000 रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है. ट्राइबर की कीमत 6.34 लाख रुपए से शुरू होती है. 

3. Renault Kiger
काइगर एसयूवी के लिए, ग्राहकों को 77,000 रुपए की बड़ी छूट मिल रही है. इसमें 25,000 रुपए की कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, और 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. कंपनी इसके साथ ही 12,000 रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है. काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपए से शुरू होती है. इस ऑफर से रेनो कारों के खरीदार बचत का आनंद उठा सकते हैं, जो अगस्त महीने तक ही उपलब्ध होगा. 

Trending news