Upcoming Cars: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनियां- हुंडई और किआ इसी वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान भारतीय बाजार में कई नए यूटिलिटी व्हीकल पेश करेंगी. सिर्फ नए मॉडल ही नहीं, दोनों ब्रांड मौजूदा एसयूवी के अपडेटेड वर्जन भी पेश करेंगी.
Trending Photos
Upcoming Hyundai And Kia Cars: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनियां- हुंडई और किआ इसी वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान भारतीय बाजार में कई नए यूटिलिटी व्हीकल पेश करेंगी. सिर्फ नए मॉडल ही नहीं, दोनों ब्रांड मौजूदा एसयूवी के अपडेटेड वर्जन भी पेश करेंगी. हुंडई अपनी नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर और क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. वहीं, किआ अपनी सोनेट और सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी. इनमें से बाजार में क्रेटा और सेल्टोस की टक्कर रहेगी.
NEW KIA SELTOS
जुलाई 2023 में नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकती है. इसमें नई किआ टाइगर नोज ग्रिल और नए एलईडी डीआरएल के साथ नया फ्रंट फेशिया मिलेगा. नई किआ सेल्टोस में ऑल न्यू इंटीरियर मिलेगा, जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कनेक्टेड स्क्रीन होगा. डैशबोर्ड लेआउट भी नया होगा. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा.
KIA SONET FACELIFT
कंपनी की सॉनेट फेसलिफ्ट को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में बदलाव और नए फीचर्स के साथ अपग्रेडेड इंटीरियर मिलेगा. इसे नई सेल्टोस से प्रेरित स्टाइल के साथ नया फ्रंट और रियर मिलेगा. इसमें मौजूदा इंजन विकल्पों को ही जारी रखा जा सकता है, जो 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल हैं.
HYUNDAI EXTER
इसे 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया जाना है. यह सीधे Tata Punch और Citroen C3 को टक्कर देगी. इसमें 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांडेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेगमेंट-फर्स्ट डैशकैम और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
NEW HYUNDAI CRETA
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट फरवरी 2024 तक लॉन्च की जा सकती है. इसमें ADAS तकनीक के साथ बेहतर स्टाइल और अपमार्केट इंटीरियर मिलेगा. अपडेटेड मॉडल को नई वरना से प्रेरित स्टाइल के साथ नया फ्रंट फेसिया मिलने की संभावना है. इसमें 3 इंजन ऑप्शन- 1.5L टर्बो पेट्रोल, 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल होंगे.
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें