Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke 390 में कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट, कीमत से लेकर इंजन तक की सारी जानकारी मिलेगी यहां!
Advertisement
trendingNow12653647

Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke 390 में कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट, कीमत से लेकर इंजन तक की सारी जानकारी मिलेगी यहां!

Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke: भारत में हाल ही में अप्रिलिया ने अपनी सबसे सस्ती बाइक ट्यूनो 457 को मार्केट में लॉन्च किया है. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही मार्केट में पहले से मौजूद KTM Duke 390 से इसकी तुलना शुरू हो गई. ये दोनों बाइक 400 सीसी सेंगमेंट की बाइक है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं दोनों बाइक के बीच में फीचर्स, प्राइस और परफार्मेंस के मामले में क्या अंतर है. 

Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke 390 में कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट, कीमत से लेकर इंजन तक की सारी जानकारी मिलेगी यहां!

Aprilia Tuono 457 Vs KTM Duke: भारत में युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक का काफी क्रेज देखने को मिलता है. बाइक का लु्क और उसकी स्पीड लोगों को काफी एंप्रेस करती है. इसको ध्यान में रखते हुए तमाम मोटरसाइकिल कंपनियां भी अपने सेगमेंट में दमदार इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक को शामिल करती रहती है. इस लिस्ट में अब Aprilia Tuono 457 और KTM Duke 390 का लोगों के बीच एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है. दोनों बाइक एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. इस खबर में हम आपको दोनों बाइक के फीचर्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं. 

Aprilia Tuono 457 के फीचर्स 
Aprilia Tuono 457 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. ये अपनी कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता बाइक है. इस बाइक में फुल एलईडी लाइट्स, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, टू-चैनल एबीएस के साथ ड्यूल मैपिंग, राइड बाय वायर सिस्‍टम, स्‍पोर्ट्स और रेन जैसे तीन मोड्स, क्विक शिफ्टर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, राइडिंग के लिए ईको, पांच इंच टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ-साथ दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स को एड किया गया है. 

Aprilia Tuono 457 का इंजन 
इस बाइक में 457 सीसी का पैरलल ट्विन DOHC 4V लिक्विड कूल्‍ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 47.6 बीएचपी की पावर और 43.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क निकालकर देता है. इस बाइक में यूएसडी टेलीस्‍कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्‍पेंशन के भी ऑप्शन मिल जाते हैं. 

Aprilia Tuono 457 की कीमत
Aprilia Tuono 457 बाइक की कीमत 3.95 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है. इस बाइक की डिलीवरी अगले महीने से होगी. 

KTM Duke 390 के फीचर्स 
KTM Duke 390 में मोटरसाइकिल ट्रैक्‍शन कंट्रोल, लॉन्‍च कंट्रोल, स्‍ट्रीट और रेन राइडिंग मोड्स, सुपरमोटो एबीएस और कॉर्नरिंग एबीएस,क्विक शिफ्टर+, ट्रैक स्‍क्रीन जैसे फीचर्स को दिया गया है. 

KTM Duke 390 का इंजन 
इस बाइक में कंपनी द्वारा 399 सीसी की क्षमता का LC4c इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 46 पीएस की पावर और 39 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क निकालकर देता है. इस बाइक में असिस्‍ट और स्लिपर क्‍लच दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक में राइड बाय वायर तकनीक का भी ऑप्शन दिया है. 

KTM Duke 390 की कीमत
KTM Duke 390 की कीमत 2.95 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है. कंपनी इस महीने इस बाइक की कीमत में कुल 18 हजार रुपये की कमी कर चुकी है. 

Trending news