सावन में सुबह-सुबह कर लें महादेव से जुड़ा ये छोटा सा काम, पद-प्रदिष्ठा के साथ मिलेगा खूब सारा पैसा!
Advertisement
trendingNow11790649

सावन में सुबह-सुबह कर लें महादेव से जुड़ा ये छोटा सा काम, पद-प्रदिष्ठा के साथ मिलेगा खूब सारा पैसा!

Shiv Ji Puja: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना बेहद खास और पवित्र माना गया है. कहते हैं कि इस समय की गई शिव जी की आराधना भक्तों के सभी दुख और संकट दूर करते हैं. साथ ही, व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 

 

sawan shiv puja

Om Jai Shiv Omkara Aarti In Hindi: हिंदू शास्त्रों में सावन माह को बेहद खास बताया गया है. 19 साल बाद इस बार सावन और पुरुषोत्तम माह एक साथ रहने वाले हैं. ऐसे में इस माह का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. बता दें कि सावन में भगवान शिव की पूजा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. कहते हैं कि इस माह में की गई भोलेनाथ की पूजा- अर्चना और उपवास आदि से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर जीभर कर कृपा बरसाते है. कहते हैं कि इस माह में रोजाना भगवान शिव की आरती भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती है. 

जानें शिव आरती का महत्व 

शास्त्रों में कहा गया है कि कोई भी पूजा भगवान की आरती के बिना अधूरी ही मानी जाती है. इतना ही नहीं, आरती को आरार्तिक और नीरंजन भी कहा जाता है. कहते हैं कि आरती व्यक्ति के आत्म बल को बढ़ाने में मदद करती है. कहते हैं कि परिवार के साथ मिलकर की गई आरती सदस्यों में प्यार बढ़ाती है और सामंजस्य बना रहता है. 

भगवान शिव की आरती

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।

ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।

हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।

त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥

अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।

जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।

प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।

नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥

त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे ।

कहत शिवानंद स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥

जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा|

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥ 

Name Astrology: पति को इशारों पर बखूबी नचाना जानती हैं इन अक्षर के नाम वाली लड़कियां, गुस्से की होती हैं तेज 
 

Sawan Shaniwar: सावन में शनि की कृपा बनाती है करोड़पति, बस, प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)    

Trending news