टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने हाल ही में पूरी हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum) में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई.
Trending Photos
Airtel 5G spectrum: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने हाल ही में पूरी हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum) में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई. एयरटेल ने यह पैसा चार साल की किस्त के अग्रिम भुगतान के रूप में दिया.
एयरटेल ने 43 हजार करोड़ की बोली लगाई
एयरटेल ने कहा उसका मानना है कि इस अग्रिम भुगतान के साथ ही चार साल के लिए एजीआर से संबंधित भुगतान करने से कंपनी भविष्य में 5जी लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी. दिग्गज दूरसंचार कारोबारी सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई.
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोपाल विट्टल ने बयान में कहा, 'चार साल का यह अग्रिम भुगतान हमें अपने परिचालन मुक्त नकदी प्रवाह को देखते हुए 5G लागू करने के प्रयास को ठोस तरीके से आगे बढ़ाने की अनुमति देता है. एयरटेल राइट निर्गम से अभी 15,740.5 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है.'
उन्होंने कहा कि आदर्श स्पेक्ट्रम बैंक, बेहतरीन तकनीक और पर्याप्त नकदी प्रवाह के साथ हम देश में विश्वस्तरीय 5जी अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं. कंपनी के पास 3,848.88 करोड़ रुपये अग्रिम और शेष राशि 19 वार्षिक किश्तों में चुकाने का विकल्प था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.