गजब! यूपी के 7 थानों पर 40 और 3 पर 208 रुपये बकाया, वसूली के ल‍िए लोक अदालत बीएसएनएल
Advertisement
trendingNow12414772

गजब! यूपी के 7 थानों पर 40 और 3 पर 208 रुपये बकाया, वसूली के ल‍िए लोक अदालत बीएसएनएल

बीएसएनएल का मिर्जापुर के पुलिस थानों पर दो से लेकर चार रुपये तक बकाया हैं. विभाग कई साल से इस छोटी सी धनराशि का बकाया नहीं जमा कर सका है. बकाया वसूली का मामला न‍िपटाने के ल‍िए बीएसएनएल ने राष्‍ट्रीय लोक अदालत की शरण ली है.

गजब! यूपी के 7 थानों पर 40 और 3 पर 208 रुपये बकाया, वसूली के ल‍िए लोक अदालत बीएसएनएल

BSNL Balance on Police Stations: यूपी के 10 थानों पर बीएसएनएल का सालों से 248 रुपये बकाया है. इसकी वसूली को बीएसएनएल लोक अदालत पहुंचा है. सरकारी विभाग आमतौर पर हजारों और लाखों रुपये बिजली बिल व दूसरे बकाया तो समय से जमा कर देते हैं. लेक‍िन बीएसएनएल का दो-चार रुपये बकाया कई साल से नहीं जमा कर रहे हैं. बीएसएनएल का मिर्जापुर के पुलिस थानों पर दो से लेकर चार रुपये तक बकाया हैं. विभाग कई साल से इस छोटी सी धनराशि का बकाया नहीं जमा कर सका है.

कई थानों पर दो से चार रुपये का बकाया

बकाया वसूली का मामला सुलझाने के लिए बीएसएनएल (BSNL) ने राष्ट्रीय लोक अदालत का रुख क‍िया है. बीएसएनएल (BSNL) का मिर्जापुर के पुलिस थानों पर दो से लेकर चार रुपये तक बकाया हैं. व‍िभाग ने कई साल से इस छोटी सी धनराशि का बकाया नहीं जमा कर सका है. बकाया वसूली का मामला न‍िपटाने के ल‍िए बीएसएनएल ने राष्‍ट्रीय लोक अदालत की शरण ली है.

कटरा कोतवाली पर 120 रुपये का बकाया
बीएसएनएल के व‍िभ‍िन्‍न थानों पर बकाया राशि की स्थिति बेहद चिंताजनक है. लालगंज थाने पर 2 रुपये, विंध्याचल, मड़िहान और चील्ह थानों पर 4 रुपये, जिगना पर 5 रुपये, कछवां पर 7 रुपये, चुनार पर 14 रुपये, देहात कोतवाली पर 34 रुपये, शहर कोतवाली पर 54 रुपये और कटरा कोतवाली पर 120 रुपये का बकाया है.

चौंकाने वाली बात यह है कि सात थानों पर कुल 40 रुपये का बकाया है, जबकि बाकी तीन थानों पर 208 रुपये का बकाया है. पुलिस विभाग के 10 थानों ने बीएसएनएल को 248 रुपये का बकाया कई सालों से नहीं चुकाया है. इस पर बीएसएनएल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचित किया है और संबंधित अधिकारियों को बकाया बिल का भुगतान करने के लिए नोटिस भेजे हैं. 

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news