Income Tax Collection: टैक्‍स पेयर्स ने बनाया र‍िकॉर्ड, भर गया सरकारी खजाना! बढ़कर इतना हुआ टैक्‍स कलेक्‍शन
Advertisement
trendingNow11953572

Income Tax Collection: टैक्‍स पेयर्स ने बनाया र‍िकॉर्ड, भर गया सरकारी खजाना! बढ़कर इतना हुआ टैक्‍स कलेक्‍शन

Income Tax: टैक्‍सपेयर्स को 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2023 के बीच 1.77 लाख करोड़ रुपये वापस किये गये हैं. सकल आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.59 प्रतिशत बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये रहा.

Income Tax Collection: टैक्‍स पेयर्स ने बनाया र‍िकॉर्ड, भर गया सरकारी खजाना! बढ़कर इतना हुआ टैक्‍स कलेक्‍शन

Tax Collection in FY 24: डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन (Direct Tax Collection) चालू व‍ित्‍त वर्ष में अबतक 22 परसेंट बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह बजट में तय टारगेट से 58 परसेंट ज्‍यादा है. इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट की तरफ से बताया गया क‍ि शुद्ध रूप से कंपनी टैक्‍स कलेक्‍शन 12.48 परसेंट और पर्सनल इनकम टैक्‍स 31.77 प्रतिशत बढ़ा. विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया क‍ि टैक्‍स र‍िफंड (Tax Refund) के बाद डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा.

टैक्‍स कलेक्‍शन में 21.82 परसेंट का इजाफा

यह पिछले साल इसी अवधि में टैक्‍स कलेक्‍शन के मुकाबले 21.82 प्रतिशत ज्‍यादा है. बयान के अनुसार, 'यह संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के लिये प्रत्यक्ष कर संग्रह मद में निर्धारित कुल लक्ष्य का 58.15 प्रतिशत है.' टैक्‍सपेयर्स को 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2023 के बीच 1.77 लाख करोड़ रुपये वापस किये गये हैं. सकल आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.59 प्रतिशत बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये रहा.

प्रत्यक्ष कर में व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर शामिल है. कंपनी कर संग्रह इस दौरान 7.13 प्रतिशत बढ़ा जबकि व्यक्तिगत आयकर 28.29 प्रतिशत बढ़ा. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है. यह 2022-23 के 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत अधिक है.

Trending news