EPFO Latest Update: वर्ष 2023-24 में ईपीएफओ के सदस्यों की संख्या में 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे सदस्यों की संख्या 7.37 करोड़ पर पहुंच गई.
Trending Photos
EPFO News in Hindi: रिटायरमेंट फंड को मैनेज करने वाली संस्था EPFO की स्कीम में अंशदान करने वाले नियोक्ताओं और सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 में नियोक्ताओं की संख्या में सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है जिससे इनकी संख्या बढ़कर 7.66 लाख हो गई.
वहीं, इसी अवधि में ईपीएफओ के सदस्यों की संख्या में 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे सदस्यों की संख्या 7.37 करोड़ पर पहुंच गई. रविवार को जारी एक बयान के अनुसार श्रम सचिव और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति के चेयरपर्सन ने आठ नवंबर 2024 को दिल्ली में ईपीएफओ मुख्यालय में कार्यकारी समिति की 109वीं बैठक की अध्यक्षता की.
समिति के पुनर्गठन के बाद पहली बैठक
27 सितंबर 2024 को समिति के पुनर्गठन के बाद कार्यकारी समिति की यह पहली बैठक थी. कार्यकारी समिति ईपीएफ अधिनियम 1952 के तहत एक वैधानिक समिति है, जिसका कार्य ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी के काम में उनकी मदद करना है.
EPFO firms rose 6.6% on year in FY24, members up 7.6% to 74 mnhttps://t.co/z9miWX8c2K
via NaMo App pic.twitter.com/ezHJYzl9FI
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 11, 2024
कार्यकारी समिति ने ईपीएफओ के कामकाज पर वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट पर भी विचार किया. बयान के अनुसार, संगठन ने पिछले वर्ष की तुलना में बकाया राशि वसूलने में 55.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इसी तरह पिछले वर्ष की तुलना में निपटाए गए दावों की संख्या में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
बैठक में फैसला किया गया कि 15 नवंबर, 2024 को ईपीएफओ के 72वें स्थापना दिवस को कर्मचारियों के जरियेसुधार एजेंडा को आगे बढ़ाने के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. ईपीएफओ के ये कर्मचारी देशभर में विभिन्न स्तर पर काम करते हैं.
(इनपुट-एजेंसी)