IOC के प्रॉफ‍िट में बड़ी ग‍िरावट, एक बैरल क्रूड को तेल बनाने में कंपनी ने कितना कमाया
Advertisement
trendingNow12493919

IOC के प्रॉफ‍िट में बड़ी ग‍िरावट, एक बैरल क्रूड को तेल बनाने में कंपनी ने कितना कमाया

आईओसी के निदेशक (फाइनेंस) अनुज जैन ने इस प्रदर्शन पर कहा कि कंपनी को जुलाई-सितंबर में भंडारित माल के स्तर पर 4,200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. 

IOC के प्रॉफ‍िट में बड़ी ग‍िरावट, एक बैरल क्रूड को तेल बनाने में कंपनी ने कितना कमाया

Indian Oil Share Price: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के दूसरी तिमाही के फायदे में 98.6 प्रतिशत की भारी गिरावट आने का मुख्य कारण माल भंडार के लेवल पर नुकसान रहा है. हालांक‍ि इस दौरान कंपनी का परिचालन प्रदर्शन मजबूत रहा. कंपनी के एक सीन‍ियर अध‍िकारी ने इस बारे में जानकारी दी. इंडियन ऑयल ने एक द‍िन पहले जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा था कि आलोच्य अवधि में उसका एकल आधार पर नेट प्रॉफ‍िट 180.01 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,967.32 करोड़ रुपये था.

4200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान उठाना पड़ा

अप्रैल-जून अवधि में उसे 2,643.18 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. आईओसी के निदेशक (फाइनेंस) अनुज जैन ने इस प्रदर्शन पर कहा कि कंपनी को जुलाई-सितंबर में भंडारित माल के स्तर पर 4,200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में उसे भंडारित माल के स्तर पर करीब 8,300 करोड़ रुपये मिले थे. देश की सबसे बड़ी ऑयल र‍िफाइन‍िंग एंड मार्केट‍िंग कंपनी आईओसी मार्केट के करीब आधे हिस्से को नियंत्रित करती है.

भंडार और आपूर्ति बनाकर रखनी पड़ती है
भारतीय ईंधन आपूर्ति प्रणाली की रीढ़ होने की वजह से कंपनी को कीमत या ढुलाई लागत की परवाह किए बिना भंडार और आपूर्ति बनाकर रखनी पड़ती है. जैन ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से जब भी वैश्‍व‍िक तेल की कीमतों में गिरावट देखी है, कंपनी को माल भंडार के स्तर पर नुकसान उठाना पड़ा है.

एक बैरल ईंधन के बदले केवल 1.59 डॉलर कमाये
आईओसी ने दूसरी तिमाही में कच्चे तेल के एक बैरल को ईंधन में बदलने पर केवल 1.59 डॉलर कमाये, जबकि एक साल पहले इसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन 18.11 डॉलर प्रति बैरल था. उन्होंने कहा, ‘माल भंडार स्तर पर हुआ नुकसान और रिफाइनिंग मार्जिन में आई गिरावट पिछले साल और चालू वर्ष के लाभ में आए अंतर की प्रमुख वजह है.’

शेयर का हाल
कंपनी की तरफ से त‍िमाही नतीजे जारी किये जाने के बाद इंड‍ियन ऑयल के शेयर में मंगलवार को और ग‍िरावट देखी गई. सुबह के सत्र में शेयर 6 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 140.85 रुपये पर खुला था. इंट्रा डे में शेयर ने 140.60 रुपये का लो और 145 रुपये का हाई टच क‍िया. शेयर के 52 हफ्ते के लो लेवल की बात करें तो यह 86.80 रुपये और हाई लेवल 196.80 रुपये है. शेयर मंगलवार की शाम को 144.10 रुपये पर बंद हुआ, इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप ग‍िरकर 2,03,487 करोड़ रुपये रह गया. (इनपुट भाषा से भी)

Trending news