Advertisement
trendingPhotos1466004
photoDetails1hindi

Free Flight Ticket: आप भी बना रहे हैं घूमने का प्लान? यहां मिल रहा है फ्री हवाई टिकट, जानिए फ्लाइट और सभी डिटेल्स

अगर आप भी दिसंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस समय ट्रैवल बेनिफिट देने वाले क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर आप विचार कर सकते हैं. आजकल कुछ रिवार्ड क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें आप अर्न रिवार्ड प्वाइंट्स को एयर माइल्स (Air Miles) में बदल कर या होटल या फ्लाइट बुकिंग के बदले ट्रैवल बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही कार्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको जबरदस्त फायदा मिल सकता है. क्रेडिट कार्ड की जानकारी 17 नवंबर, 2022 तक अपडेट की गई है. आइये जानते हैं विस्तार से.

1/5

यस फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड भी आपको जबरदस्त फायदे दे रहा है. इसमें 10 रिवार्ड प्वाइंट्स को एक इंटर माइल या क्लब विस्तारा प्वाइंट में बदला जा सकता है. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 999 रुपये है. इसके तहत आप YesRewardz के माध्यम से फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम कर सकते हैं. यह प्राइमरी कार्डधारक को कम्प्लीमेंटरी प्रायोरिटी पास मेंबरशिप देता है. इसमें तिमाही के दौरान 2 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. 

2/5

अब बात करते हैं एचडीएफसी डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड की जो 1 रिवार्ड प्वाइंट्स को 0.50 एयर माइल्स में बदल रहा है. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 2500 रुपये है. इसके लिए आप SmartBuy के माध्यम से फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवार्ड प्वाइंट्स रिडीम कर सकते हैं.  इसमें आपको दुनिया भर में सालाना 12 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. इसके योजना के तहत आप रिटेल खर्च पर प्रत्येक 150 रुपये पर 4 रिवार्ड प्वाइंट्स और SmartBuy के माध्यम से खर्च करने पर 10X तक रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते है. 

3/5

अगला नम्बर है सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड का जो आपको शानदार सुविधा दे रहा है. इसका उपयोग करके आप एयरलाइन ट्रांजैक्शन पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 10 एयर माइल्स और अन्य सभी कैटेगरी पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 4 एयर माइल्स कमा सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 3000 रुपये है. इसके स्कीम के तहत आपके कार्ड जारी होने के 60 दिनों के भीतर 1,000 रुपये खर्च करने पर आपको बेलकम बेनिफिट के रूप में 10,000 एयर माइल्स मिलते हैं. इसमें आप चाहें तो हर साल कार्ड रीन्युअल पर 3,000 एयर माइल्स कमा सकते हैं. 

4/5

अब बात करते हैं- अमेरिकन एक्सप्रेस मेंबरशिप रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड की जो एयर माइल्स या लॉयल्टी पॉइंट्स में रिवार्ड पॉइंट्स को ट्रांसफर करने की शानदार सुविधा देता है. इसमें एक कार्ड यूजर्स ताज होटल्स, मिंत्रा, बिग बास्केट और अन्य टॉप ब्रांडों के वाउचरों के बदले रिवार्ड प्वाइट्स को आसानी से रिडीम कर सकता है. इसके स्कीम के तहत आप एक साल के एनुअल मेंबरशिप के पेमेंट पर 5,000 मेंबरशिप रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं. इस खास कार्ड में आप एक साल में 1.50 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर एनुअल फीस माफ होने का लाभ उठा सकते हैं.

5/5

सबसे पहले आपको बताते हैं एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के बारे में. ये एयर इंडिया पोर्टल्स और ऐप के माध्यम से बुक किए गए एयर इंडिया के टिकटों पर प्रत्येक 100 रुपये के लिए 30 रिवार्ड प्वाइंट्स दे रहा है. इसके अलावा कार्ड होल्डर्स को एयर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम की कम्प्लीमेंटरी मेंबरशिप भी दी जाती है. इसमें आपको कम्प्लीमेंटरी प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ ही 600 से ज्यादा एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 4999 रुपये है, जिसे आप अपने एक रिवॉर्ड प्वाइंट को एक एयर इंडिया माइल्स में बदल सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़