LIC Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) प्रदान करती है. इन इंश्योरेंस प्लान में थोड़ा-थोड़ा निवेश कर लंबे वक्त तक अच्छी अमाउंट निवेश की जा सकती है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) प्रदान करती है. इन इंश्योरेंस प्लान में थोड़ा-थोड़ा निवेश कर लंबे वक्त तक अच्छी अमाउंट निवेश की जा सकती है. वहीं जब इंश्योरेंस का टेन्योर पूरा होता है तो एलआईसी पॉलिसी से बेहतर रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है. वहीं अगर टेन्योर पूरा होने से पहले ही अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उनके परिवार वालों को एक निश्चित अमाउंट मिल जाती है. ऐसे में एलआईसी के इन चार Insurance Plan में से अपने लिए बेस्ट प्लान आप चुन सकते हैं.
LIC's New Endowment Plan- 8 से 55 साल की उम्र में इस प्लान को शुरू किया जा सकता है. इसमें मिनिमम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये होना जरूरी है. साथ ही इसमें पॉलिसी टर्म 12 से 35 साल के बीच में चुना जा सकता है.
LIC's New Jeevan Anand- एलआईसी का ये प्लान 18 से 50 साल की उम्र में शुरू करवाया जा सकता है. इस प्लान में मिनिमम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये होना जरूरी है. इसके अलावा इसमें पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल की होनी चाहिए.
LIC's Jeevan Lakshya- ये प्लान 18 से 50 साल की उम्र में शुरू करवाया जा सकता है. इस प्लान में मिनिमम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये होना जरूरी है. इसके अलावा इसमें पॉलिसी टर्म 13 से 25 साल की होनी चाहिए. इसमें प्रीमियम का भुगतान मैच्योरिटी की तारीख से 3 साल पहले तक करना होता है.
LIC's Jeevan Labh- ये प्लान 8 से 59 साल की उम्र में शुरू करवाया जा सकता है. इस प्लान में मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये होना जरूरी है. इसके अलावा इसमें पॉलिसी टर्म 16 साल, 21 साल और 25 साल में से एक सेलेक्ट करनी होती है. अगर 16 साल टर्म चुनी जाती है तो 10 साल प्रीमियम देना होगा. अगर 21 साल टर्म चुनी जाती है तो 15 साल प्रीमियम देना होगा. वहीं अगर 25 साल टर्म चुनी जाती है तो 16 साल प्रीमियम देना होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़