Indian Railway: शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के शेयरों में सिर्फ उछाल ही देखने को मिल रहा है. इस बीच पिछले काफी वक्त से रेलवे के कुछ शेयरों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. आज हम आपको एक ऐसे ही रेलवे के शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने कुछ ही महीनों में डबल डिजिट रिटर्न दिया है.
Stock Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि इस उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयरों में सिर्फ गिरावट ही देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ कंपनियों के शेयरों में सिर्फ उछाल ही देखने को मिल रहा है. इस बीच पिछले काफी वक्त से रेलवे (Indian Railway) के कुछ शेयरों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. आज हम आपको एक ऐसे ही रेलवे के शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने कुछ ही महीनों में डबल डिजिट रिटर्न दिया है.
हम बात कर रहे हैं रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की. RVNL के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में शानदार तेजी दिखाई है. वहीं 6 महीने के अंदर ही शेयर का दाम डबल हो चुका है. 12 दिसंबर को RVNL Share Price 70 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था.
13 जून 2022 को RVNL का एनएसई पर क्लोजिंग शेयर प्राइज 30.55 रुपये था. हालांकि इस शेयर में एक तरफा तेजी अक्टूबर के महीने से देखने को मिली है. शेयर लगातार ऊपर की ओर गया और नवंबर के महीने में शेयर 60 रुपये से भी पार हो गया. जून के महीने के बाद से शेयर का दाम नवंबर में जाकर डबल हो गया लेकिन शेयर वहीं नहीं रुका.
नवंबर के महीने में शेयर ने ज्यादा तेजी दिखाई. नवंबर में शेयर ने 84.10 रुपये का 52 वीक हाई भी लगाया है. वहीं फिलहाल शेयर 70 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. 13 जून 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक 6 महीने में शेयर ने करीब 131% से ज्यादा की तेजी दिखाई है.
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो कि रेल अवसंरचना से संबंधित परियोजनाओं के विकास, वित्तपोषण और कार्यान्वयन को सफलतापूर्वक पूरा करने और निष्पादित करने जैसे काम करता है. परियोजना कार्यान्वयन के लिए वित्तीय और मानव संसाधन जुटाने का काम भी कंपनी की ओर से किया जाता है.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़