Advertisement
trendingPhotos1213107
photoDetails1hindi

Fixed Deposit: रेपो रेट बढ़ने पर बढ़ेगा EMI का बोझ, फिर भी इन 3 बैंकों ने ग्राहकों को दी ये खुशखबरी

Fixed Deposit Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी यानी 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. रेपो दर अब 4.9 प्रतिशत हो गई है. देश में बढ़ती महंगाई के मद्देनजर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ये ऐलान किया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी होने के बाद बैंक से लोन लेना महंगा होने जा रहा है. इस ऐलान के बाद कई प्राइवेट बैंकों जैसे ICICI Bank, Yes Bank आदि ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को संशोधित किया है.

1/4

ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को संशोधित किया है. ICICI Bank ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के FD पर 3 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है. Fixed Deposit पर नई ब्याज दरें 7 जून, 2022 से लागू हैं.

2/4

प्राइवेट बैंक RBL ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. RBL बैंक अब अलग-अलग टेन्योर पर 3.25 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज देता है. Fixed Deposit पर नई ब्याज दरें 8 जून, 2022 से लागू होंगे. 

3/4

प्राइवेट सेक्टर के बैंक येस बैंक (Yes Bank) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है. इसमें कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10  साल तक के FD पर 3.25 से लेक 6.40 तक ब्याज मिलता है. नई ब्याज दरें 6 जून, 2022 से लागू हो चुकी हैं.

4/4

RBI के ब्याज दरों (Repo Rate) में 0.50 फीसदी का इजाफा के ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि लगातार दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी से फिर से एफडी पर ब्याज दरें बढ़ेंगी. अगर एफडी इंट्रेस्ट रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी होती है तो ब्याज दर 5.5 प्रतिशत से 6.4 फीसदी हो जाएगी. इस आधार पर 5 साल के लिए एक लाख रुपये की एफडी करने पर आपको अतिरिक्त 5958 रुपये का ब्याज मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़