Stock Market Update: शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, LIC के शेयर में तेजी
Advertisement
trendingNow11243243

Stock Market Update: शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, LIC के शेयर में तेजी

Stock Market Updates: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 4 जुलाई को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों लाल न‍िशान के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 56.26 अंक यानी 0.11% फिसल कर 52,851.67 पर खुला, जबकि निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.26% गिर कर 15,710.50 पर खुला.

Share Market Update

Stock Market Updates: वैश्विक बाजार से आ रहे मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई. 4 जुलाई को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों लाल न‍िशान के साथ खुले. सेंसेक्स 56.26 अंक यानी 0.11% फिसल कर 52,851.67 पर खुला, जबकि निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.26% गिर कर 15,710.50 पर खुला.

हालांकि बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया और सेंसेक्स में एक बार 44 अंक की बढत भी दिखी, लेकिन अब भी फिर सेंसेक्स- निफ्टी हरे और लाल निशान के बीच ही ट्रेड कर रहा है.

वैश्विक बाजार का कैसा है हाल?
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली थी. हालांकि साल की पहली छमाही की बात करें तो S&P 500 का प्रदर्शन 10 साल में सबसे कमजोर रहा. वीकली बेसिस पर तीनों इंडेक्स Dow, S&P 500 और Nasdaq 1.3 फीसदी, 2.2 फीसदी और 4.1 फीसदी कमजोर हुए.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स 
आज के कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली है. आज निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स आधा फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं आटो इंडेक्स भी लाल निशान में हैं. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, M&M, TCS, WIPRO, TECHM, DRREDDY और HDFC शामिल हैं.
आज बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. इसके अलावा फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी है और यह 52,759.89 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 15715 के लेवल पर है. 

एलआईसी के शेयर की स्थिति 
एलआईसी के शेयर में आज 4 जुलाई को फिर तेजी दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 681.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

शुक्रवार को कैसा रहा बाजार का हाल?
शुक्रवार को बाजार में गिरावट का माहौल रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज लाल निशान में बंद हुए. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 111.01 अंक यानी 0.21% की गिरावट के साथ 52,907.93 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 13.65 अंक यानी 0.087% की गिरावट के साथ 15,766.60 अंकों पर बंद हुआ है.

Trending news