₹50 पर आया इस एनर्जी कंपनी का शेयर, गिरते भाव के बीच भी निवेशकों का फेवरेट, मुनाफे और कमाई में 90% बढ़ा
Advertisement
trendingNow12621106

₹50 पर आया इस एनर्जी कंपनी का शेयर, गिरते भाव के बीच भी निवेशकों का फेवरेट, मुनाफे और कमाई में 90% बढ़ा

एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी Suzlon Energy के शेयरों में आज गिरावट आई. शेयर 50.26 रुपये पर आ गए, लेकिन गिरने के बावजूद इसके शेयर निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. निवेशक कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं.

 ₹50 पर आया इस एनर्जी कंपनी का शेयर, गिरते भाव के बीच भी निवेशकों का फेवरेट, मुनाफे और कमाई में 90% बढ़ा

Suzlon Energy Q3 result: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी Suzlon Energy के शेयरों में आज गिरावट आई. शेयर 50.26 रुपये पर आ गए, लेकिन गिरने के बावजूद इसके शेयर निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. निवेशक कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं. मौजूदा कारोबारी साल के लिए तीसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान ने निवेशकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनके मुनाफे और कमाई में शानदार उछाल देखने को मिली है.

 सुजलॉन एनर्जी के नतीजे

सुजलॉन एनर्जी के तीसरी तिमाही का मुनाफा 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये पहुंच गया है. दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा है .आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 203 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. बयान के अनुसार, कंपनी का शुद्ध राजस्व एक साल पहले की इसी अवधि के 1,553 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये हो गया.कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 447 मेगावाट की रिकॉर्ड तिमाही डिलिवरी भी हासिल की. सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, यह रणनीतिक बदलाव मांग को बढ़ा रहा है, जिससे सुजलॉन को हरित ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने वाले व्यवसायों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित किया है. इससे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास को गति मिल रही है. भाषा

Trending news