भारतीय शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शानदार बढ़त हासिल की है. सोमवार को सेंसेक्स 60,056.10 के लेवल पर बंद हुआ. इसके साथ ही निफ्टी इंडेक्स 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 17,743.40 के लेवल पर क्लोज हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में शानदार रिकवरी देखी गई. बाजार की मौजूदा तेजी को देखते हुए इस समय कहां निवेश किया जाए, इस बारे में बता रहे हैं Stayvan के Head of Research दिपेन शाह.