रुपये में लगातार गिरावट के बीच क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव? जानें एक्सपर्ट्स की राय
Advertisement
trendingNow12599866

रुपये में लगातार गिरावट के बीच क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Today Gold Price: पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत 1,660 रुपये बढ़कर 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 110 रुपये बढ़कर 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 80,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

रुपये में लगातार गिरावट के बीच क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price: की कीमत में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा है कि राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 110 रुपये बढ़कर 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 

पिछले सत्र में सोने की कीमत 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत 1,660 रुपये बढ़कर 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 110 रुपये बढ़कर 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 80,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

सोने की कीमतों में आई तेजी 

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, 'रुपये के कमजोर होकर 86.61 पर आने से सोने की कीमतों में तेजी आई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई, जिससे भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया."

सोमवार को रुपया करीब दो साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 86.62 (अस्थायी) डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ. अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण रुपया 58 पैसे की गिरावट के साथ 86.62 (अस्थायी) डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ.

रुपये में गिरावट से सोने की बढ़ी मांग

त्रिवेदी ने कहा, "रुपये में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिला, जिससे वैश्विक संकेतों का असर बढ़ा." हालांकि, सोमवार को चांदी लगातार दूसरे सत्र में 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 10.70 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,704.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह 1.95 प्रतिशत की बढ़त के बाद हाजिर सोने की कीमतें स्थिर हैं. मुद्रास्फीति की आशंकाओं के कारण कीमतों में उछाल आया है.’’ एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 1.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.88 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. 

Trending news