'हमसे गलती हो गई', Zomato पर नहीं लगेगा अब 'एक्स्ट्रा चार्ज', CEO ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow12605251

'हमसे गलती हो गई', Zomato पर नहीं लगेगा अब 'एक्स्ट्रा चार्ज', CEO ने किया ऐलान

Vegetarian Food Fee: जोमैटो द्वारा वेजिटेरियन फूड पर चार्ज लगाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल उठा रहे थे. वहीं, जोमैटो के CEO ने कहा है कि यह चार्ज आज ही हटा दिया जाएगा.

'हमसे गलती हो गई', Zomato पर नहीं लगेगा अब 'एक्स्ट्रा चार्ज', CEO ने किया ऐलान

Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो से खाना मंगाने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने वेजिटेरियन फूड डिलीवरी पर 'एक्स्ट्रा चार्ज' लगाने के फैसले को वापस ले लिया है. सोशल मीडिया पर हुई तीखी आलोचना के बाद Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपनी गलती मानते हुए तुरंत प्रभाव से इस चार्ज को हटाने की घोषणा की है.

जोमैटो द्वारा वेजिटेरियन फूड पर चार्ज लगाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल उठा रहे थे.

सोशल मीडिया पर हो रही थी आलोचना

एक यूजर ने Zomato के बिल रसीद के साथ LinkedIn पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आजकल भारत में वेजिटेरियन होना किसी सजा से कम नहीं है! Zomato का नया मास्टरस्ट्रोक-वेजिटेरियन फूड डिलीवरी पर 'एक्स्ट्रा चार्ज' ने हमें प्रीमियम कस्टमर बना है. वेजिटेरियन फूड पर लग्जरी टैक्स लगाने के लिए जोमैटो का धन्यवाद. जोमैटा को यह साबित करने के लिए भी धन्यवाद कि शाकाहारी होना भी अब एक लग्जरी है."

शख्स द्वारा शेयर बिल में देखा जा सकता है कि उसके ऑर्डर पर कंपनी ने दो रुपये का वेज फी लिया है.

इसके लिए बेहद खेदः दीपिंदर गोयल

 

शख्स के इस पोस्ट पर जोमैटो के CEO ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह हमारी तरफ से पूरी तरह से बेवकूफी भरा कदम था. मुझे इसके लिए बेहद खेद है. यह चार्ज आज ही हटा दिया जाएगा." उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी गलती न हो, इसके लिए टीम के स्तर पर सुधार किए जाएंगे.

दीपिंदर गोयल ने आगे कहा, "हम टीम में जरूरी बदलाव करेंगे ताकि ऐसी गलती दोबारा न हो. हमें इस समस्या की ओर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद."

TAGS

Trending news