AIMA MAT 2024 के द‍िसंबर सेशन के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, इस डायेक्‍ट ल‍िंक पर करें अप्‍लाई
Advertisement
trendingNow12418365

AIMA MAT 2024 के द‍िसंबर सेशन के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, इस डायेक्‍ट ल‍िंक पर करें अप्‍लाई

AIMA MAT December 2024 registrations: AIMA ने द‍िसंबर सेशन के MAT 2024 परीक्षा की तारीख घोषि‍त कर दी है. इसके ल‍िए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू कर दी है. यहां द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक पर जाकर आप फॉर्म भर सकते हैं.  

AIMA MAT 2024 के द‍िसंबर सेशन के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, इस डायेक्‍ट ल‍िंक पर करें अप्‍लाई

AIMA MAT December 2024 registrations: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो 30 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी. 

AIMA MAT December 2024 registrations: एग्‍जाम मोड 
उम्मीदवारों के पास MAT 2024 देने के लिए कई विकल्प हैं. वे पेपर-आधारित टेस्ट (PBT), कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) या दोनों (PBT + CBT) में से चुन सकते हैं. इसके अलावा, दो कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT 1 + CBT 2) देने का ऑप्‍शन भी है. 

जो अभ्यर्थी परीक्षा के अतिरिक्त मोड (जैसे, PBT + CBT या CBT 1 + CBT 2) के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें 2100 रुपये के शुल्क के अलावा 1500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. अतिरिक्त परीक्षा मोड चुनने से अभ्यर्थियों को डिफॉल्ट पांच संस्थानों के बजाय अपने स्कोर भेजने के लिए अधिकतम सात प्रबंधन संस्थानों का चयन करने का लाभ मिलता है. यह भी पढ़ें : ​GK Quiz for Students: रेगिस्तान के 9 सबसे खतरनाक शिकारी, इनका काटा पानी भी नहीं मांगता​

 

AIMA MAT December 2024 रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए जरूरी तारीखें 
MAT 2024 दो अलग-अलग मोड में आयोज‍ित होगी: कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और पेपर बेस्‍ड परीक्षा (PBT). कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1) के पहले चरण के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 है.  

सीबीटी 1 (कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1)
ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन की अंतिम तारीख : 30 नवंबर 2024 (शनिवार)
एडम‍िट कार्ड : 3 दिसंबर 2024 (शाम 5:00 बजे से)
परीक्षा की तारीख : 7 दिसंबर 2024 (शनिवार) यह भी पढ़ें: अब इस ज‍िले की कलेक्‍टर बनीं टीना डाबी, कहां हुई उनके पत‍ि की पोस्‍ट‍िंग

सीबीटी 2 (कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2)
ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन की अंतिम तारीख : 15 दिसंबर 2024 (रविवार)
एडम‍िट कार्ड : 18 दिसंबर 2024 (शाम 5:00 बजे से)
परीक्षा की तारीख : 22 दिसंबर 2024 (रविवार)

पीबीटी (पेपर-आधारित टेस्ट)
ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन की अंतिम तारीख : 7 दिसंबर 2024 (शनिवार)
एडमिट कार्ड : 10 दिसंबर 2024 (शाम 5:00 बजे से)
परीक्षा की तारीख : 14 दिसंबर 2024 (शनिवार) यह भी पढ़ें: म‍िल‍िए अनुप्रिया पटेल से, जान‍िये कितनी पढ़ी ल‍िखी हैं?

 

AIMA MAT December 2024 registrations: योग्‍यता 
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार MAT 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम साल के छात्र भी परीक्षा के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए डायरेक्‍ट लिंक यहां दिया गया है. 

AIMA MAT December 2024 registrations: इन डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत 
वैल‍िड ईमेल आईडी
उम्‍मीदवार की स्कैन की गई फोटो (आकार में 10 से 50 केबी के बीच)
उनके हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो (आकार में 5 से 20 केबी के बीच)
आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग विवरण

 

 

Trending news