AIMA MAT 2024: पीबीटी मोड में एआईएमए एमएटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज क्लोज कर दी जाएगी. ऐसे कैंडिडेट्स जो मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पीबीटी मोड में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे फटाफट आवेदन कर दें.
Trending Photos
AIMA MAT 2024 Registration Last Date: ऐसे कैंडिडेट्स जो एआईएमए एमएटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे फौरन अप्लाई कर दें. दरअसल, ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से आज, 20 फरवरी को पीबीटी मोड के लिए एआईएमए एमएटी 2024 रजिस्ट्रेशन क्लोज कर देगा.
जो उम्मीदवार पेपर आधारित मोड (PBT) में मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (Management Aptitude Test) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एआईएमए एमएटी की ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर विजिट करना होगा. यहां हम आपको मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (AIMA MAT 2024) रजिस्ट्रेशन करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं.
AIMA MAT 2024: महत्वपूर्ण तारीखें
एआईएमए एमएटी 2024 के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी 2024 को जारी कर दिए जाएंगे. एआईएमए एमएटी 2024 परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2024 को किया जाएगा. इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
AIMA MAT 2024: निर्धारित आवेदन शुल्क
एआईएमए एमएटी 2024 के लिए रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट आधारित टेस्ट (आईबीटी), पेपर आधारित टेस्ट (पीबीटी) या फिर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 2,100 रुपये अदा करना होगा.
डबल आईबीटी + आईबीटी या पीबीटी + आईबीटी या पीबीटी + सीबीटी या सीबीटी + आईबीटी के लिए आवेदन शुल्क 3,300 रुपये देना है. भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना चाहिए.
ऐसे करें एआईएमए एमएटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'AIMA MAT 2024' रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपना अकाउंट लॉगइन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.