Career Tips: बड़े काम की है फैशन डिजाइनिंग, जानें कहां मिल सकती है कोर्स के बाद नौकरी
Advertisement
trendingNow11368108

Career Tips: बड़े काम की है फैशन डिजाइनिंग, जानें कहां मिल सकती है कोर्स के बाद नौकरी

Career And Job: फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नौकरियों की भरमार है. फैशन डिजाइनिंग का सपना किसी भी उम्र में पूरा कर सकते हैं और इसके बिजनेस और नौकरी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि फैशन डिजाइनिंग में कैसे करियर बनाया जा सकता है.

फैशन डिजाइनर

Career In Fashion Designing: फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) एक बड़े करियर ऑप्शन के रूप में उभर रहा है. फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है. दरअसल आज के जमाने में फैशन का बड़ा क्रेज है.  आम लोग भी सेलिब्रिटीज जैसे फैशन को अपनाते हैं. इसी वजह से फैशन डिजाइनरों की मांग बढ़ रही है और इनके लिए नौकरी के बड़े अवसर आ रहे हैं. अगर आपको भी फैशन डिजाइनिंग में रुचि है तो करियर के लिए अच्छे मौके हैं. आइए जानते हैं कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कहां से कर सकते हैं और इस क्षेत्र में नौकरी कहां मिल सकती है. 

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स

फैशन डिजाइनिंग के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लेवल पर कई कोर्स चलाए जाते हैं. जहां फैशन से जुड़ी पढ़ाई कराई जाती है. फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में टेक्सटाइल इंडस्ट्री और फैशन मैनेजमेंट के बारे में भी पढ़ाया जाता है, जिससे आप भविष्य के लिए तैयार होते हैं और नौकरी के अलावा अपना बिजनेस भी खोल सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग के लिए कम शॉर्ट टर्म के कुछ डिप्लोमा भी चलाए जाते हैं. फैशन डिजाइनिंग के लिए 1 से लेकर 4 साल तक के कोर्स चलाए जाते हैं. 

एडमिशन की योग्यता 

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में एडमिशन लेने की मिनीमम उम्र 19 साल है, 40 साल तक के व्यक्ति को कोर्स में प्रवेश मिल सकता है. ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए 12वी पास होना जरूरी है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए  NID, DAT, UCEED और NIFT जैसे एंट्रेंस एक्जाम क्लीयर करना जरूरी होता है. 

कौन से हैं बेस्ट इंस्टिट्यूट

 फैशन डिजाइनिंग के लिए देशभर में कई इंस्टीट्यूट हैं जहां से आप डिप्लोमा, डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं.  चेन्नई पर्ल अकादमी , जयपुर नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी, पटना नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, एमिटी स्कूल ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी, नॉएडा नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ  फैशन  टेक्नोलॉजी और सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट  ऑफ  डिज़ाइन फैशन डिजाइनिंग के बेस्ट इंस्टिट्यूट माने जाते हैं. 

कहां मिलेगी नौकरी

फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नौकरी के कई मौके हैं. जारा, एम्पोरियो अरमानी जैसे बड़े ब्रांड में नौकरी करना बहुत अच्छा ऑप्शन है. बड़े ब्रांड में नौकरी करने पर तगड़ा सैलरी पैकेज मिलता है. इसके अलावा बुटीक, फैशन डिजाइनर स्टोर में भी नौकरी कर सकते हैं. आज की डेट में फैशन इंडस्ट्री में बहुत पैसा है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news