Happy Diwali Quiz: दिवाली से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के जवाब जानते हैं आप?
Advertisement
trendingNow11407908

Happy Diwali Quiz: दिवाली से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के जवाब जानते हैं आप?

Happy Diwali 2022: अक्सर दीपावली से जुड़े सवालों (Diwali Quiz) से हमारा सामना हो जाता है. कॉम्पटेटिव एग्जाम (Competitive Exam) में भी इससे जुड़े सवाल आते रहते हैं.

Happy Diwali Quiz: दिवाली से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के जवाब जानते हैं आप?

Dewali Celebration 2022: दिवाली फेस्टिवल को लेकर कई तरह की पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं. भारत के बाहर भी दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है. दिवाली का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. रोशनी के पर्व से जुड़े इस त्योहार के बारें में आप कितना जानते हैं?

Diwali 2022 आ गई है, लोगों का उत्साह भी चरम पर है. देशभर में यह फेस्टिवल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. विदेशों में भी इसका सेलिब्रेशन देखने को मिलता है. दीपों का यह पर्व हमें खुशियों की तरफ ले जाता है. दीपोत्सव को लेकर कई तरह की पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं. अक्सर दीपावली से जुड़े सवालों (Diwali Quiz) से हमारा सामना हो जाता है. कॉम्पटेटिव एग्जाम (Competitive Exam) में भी इससे जुड़े सवाल आते रहते हैं. आपके लिए लेकर आए हैं दिवाली पर्व से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल..

दिवाली पांच दिन का फेस्टिवल होता है, पहले दिन किस देवी की पूजा-आराधना की जाती है?
A. देवी दुर्गा
B. देवी लक्ष्मी
C. देवी सरस्वती
D. देवी पार्वती
जवाब- देवी लक्ष्मी

दिवाली के दो दिन बाद आने वाला भाई दूज त्योहार को पश्चिम बंगाल में किस नाम से जाना जाता है?
A. हरि दिवाली
B. भाई दूजी
C. भाई बीजो
D. भाई फोटा
जवाब- भाई फोटा

एक कथा के अनुसार, किन दो संतों के आध्यात्मिक ज्ञान की याद में दीपावली का उत्सव मनाया जाता है?
A. बुद्ध और जीसस
B. गुरु नानक और बुद्ध
C. वर्धमान महावीर और स्वामी दयानंद सरस्वती
C. उपरोक्त में से कोई नहीं
जवाब- वर्धमान महावीर और स्वामी दयानंद सरस्वती

दिपावली त्योहार पर पारंपरिक रूप से खाया जाने वाला इनमें से क्या है?
A. गुलाब जामुन
B. बेसन के लड्डू
C. करंजी/गुजिया
D. सभी भारतीय मिठाइयां
जवाब- सभी भारतीय मिठाइयां

मां काली इनमें से किसकी अंश मानी जाती हैं?
A. देवी सरस्वती
B. देवी लक्ष्मी
C. देवी दुर्गा
D. देवी अंबा
जवाब- देवी दुर्गा

दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. यह देशभर में मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के बाहर सबसे बड़ा दिवाली उत्सव कहां मनाया जाता है?
A. लीसेस्टर, इंग्लैंड
B. मलेशिया
C. न्यू जर्सी, यूएसए
D. टोरंटो, कनाडा
जवाब- लीसेस्टर, इंग्लैंड

7. संस्कृति शब्द दीपावली से दिवाली नाम लिया गया है, लेकिन इसका अगर अंग्रेजी में अनुवाद किया जाए तो क्या अर्थ होगा?
A. रोशनी की जीत
B. रोशनी की पंक्ति
C. रंगीन रोशनी
D. पटाखे
जवाब- रोशनी की पंक्ति

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news