इधर चल रहे CBSE 10वीं 12वीं के पेपर, उधर बोर्ड ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, कहा ये काम करो
Advertisement
trendingNow12651907

इधर चल रहे CBSE 10वीं 12वीं के पेपर, उधर बोर्ड ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, कहा ये काम करो

CBSE Exam 2025 Observations: सीबीएसई ने हाल ही में पेपर लीक और परीक्षाओं के दौरान होने वाली घटनाओं के बारे में फैली अफवाहों के बारे में भी जानकारी दी है.

 

इधर चल रहे CBSE 10वीं 12वीं के पेपर, उधर बोर्ड ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, कहा ये काम करो

CBSE Exam Feedback: सीबीएसई ने स्कूलों को एक नया नोटिफिकेशन भेजा है, जिसमें उनसे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में उनकी राय मांगी गई है. सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं. 10वीं के बच्चों का पहला पेपर इंग्लिश का और 12वीं के बच्चों का एंटरप्रेन्योरशिप का था.

हर साल, सीबीएसई स्कूलों से पेपर पर फीडबैक मांगता है, लेकिन इस बार सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों से फीडबैक देने के तरीके में कुछ खामियां हैं. कई स्कूल गलत ईमेल एड्रेस पर फीडबैक भेजते हैं, देर से भेजते हैं, और "क्वेश्चन पेपर सही नहीं है" जैसे अस्पष्ट कंमेंट करते हैं, बिना यह बताए कि वास्तव में क्या गलत है.

इसलिए, सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि:

  • अपनी राय OECMS पोर्टल पर अपलोड करें.

  • जिस दिन परीक्षा हो, उसी दिन अपनी राय दें.

  • अगर कोई सवाल है, तो qpobservation@cbseshiksha.in पर मेल करें.

  • सीबीएसई ने यह भी कहा है कि अगर राय साफ नहीं होगी, समय पर नहीं दी जाएगी, और निर्देशों का पालन नहीं करेगी, तो उस पर ध्यान नहीं दिया जाएगा.

सीबीएसई ने हाल ही में पेपर लीक और परीक्षाओं के दौरान होने वाली घटनाओं के बारे में फैली अफवाहों के बारे में भी जानकारी दी है.

इस साल, 42 लाख से ज़्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षाएं भारत और विदेशों में 7,842 केंद्रों पर हो रही हैं, और एक निष्पक्ष और सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्त सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है.

वो IAS जिसने कहा मुझे किताब और Exam बता दो और फिर मेरे से आगे कोई निकल के दिखा दे...

सीधे शब्दों में कहें तो, सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि परीक्षा के बारे में अपनी राय साफ-साफ और समय पर बताएं, ताकि अगर किसी पेपर में कोई गलती हो तो उसे ठीक किया जा सके. और सीबीएसई ने यह भी कहा है कि पेपर लीक की अफवाहों पर ध्यान न दें. इस साल बहुत बच्चे एग्जाम दे रहे हैं और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.

SBI Clerk Prelims exam: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की कैसे करें तैयारी? ये रही सेक्शन वाइज टिप्स और स्ट्रेटजी

TAGS

Trending news