CTET 2024: सीटेट के फॉर्म में ये करने का बचा है आखिरी मौका, छूटा तो गया एक साल
Advertisement
trendingNow12484818

CTET 2024: सीटेट के फॉर्म में ये करने का बचा है आखिरी मौका, छूटा तो गया एक साल

CTET Correction Window 2024: आपने जब फॉर्म भरा था तब आपसे इसे भरने में कोई गलती हो गई हो तो उसे आप सुधार सकते हैं. यह आखिरी मौका है.

CTET 2024: सीटेट के फॉर्म में ये करने का बचा है आखिरी मौका, छूटा तो गया एक साल

CTET Application Form: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए सुधार विंडो एक्टिव कर दी है. जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में गलतियां को सुधारने की आवश्यकता है, वे 25 अक्टूबर, 2024 तक ऐसा कर सकते हैं. इस तारीख के बाद कोई और बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.

आवेदक आधिकारिक CTET वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं. कुछ अपडेट के लिए फीस देना पड़ सकता है, जो क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI जैसे अलग अलग पेमेंट ऑप्शन से पे किया जा सकता है.

CTET 2024: कौन सी डिटेल एडिट किए जा सकते हैं?
निम्नलिखित जानकारी को सुधार विंडो के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है.

  • आवेदक के नाम

  • पिता का नाम

  • मां का नाम

  • लिंग

  • राष्ट्रीयता

  • रोज़गार की स्थिति

  • जन्म तिथि

  • वर्ग

  • दिव्यांग श्रेणी

  • पता

  • मोबाइल नंबर

  • चयनित पेपर (पेपर I या पेपर II)

  • पेपर II के लिए विषय का चयन

  • शैक्षिक योग्यता

  • परीक्षा केंद्र वरीयताएं

  • भाषा का चयन (भाषा I और/या II)

  • संस्था का नाम

CTET 2024 फॉर्म में सुधार करने के स्टेप

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ctet.nic.in

  • 'सुधार विंडो' लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना आवेदन क्रमांक, पासवर्ड और सिक्योरिट पिन का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • अपने डिटेल में जरूरी अपडेट करें.

  • संशोधित फॉर्म को सेव करें और सबमिट करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

यह एक बार का सुधार अवसर है, इसलिए सबमिट करने से पहले सभी परिवर्तनों की अच्छी तरह से समीक्षा करना जरूरी है. केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है और आवेदन फीस का भुगतान कर दिया है, वे ही सुधार विंडो तक पहुंच सकते हैं. हालांकि, ध्यान दें कि अपलोड की गई फोटो में परिवर्तन की अनुमति नहीं है. सुधार करने के बाद, सुनिश्चित करें कि आप अपने रिकॉर्ड के लिए संशोधित कन्फर्मेशन पेज प्रिंट करें.

NTA SWAYAM जनवरी 2025 एग्जाम की तारीखें घोषित, चेक कर लीजिए पूरा शेड्यूल
 

"94% भारतीय डॉक्टर स्पेशलाइज्ड अपस्किलिंग मौकों की तलाश में, अब भी आ रहीं ये दिक्कत"

TAGS

Trending news