Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता, मरने पर ही बंद होती हैं आंखें?
Advertisement
trendingNow12653228

Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता, मरने पर ही बंद होती हैं आंखें?

GK Quiz in Hindi: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.

Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता, मरने पर ही बंद होती हैं आंखें?

GK Trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1: ठंडे पानी में शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है
जवाब 1:
ठंडे पानी में शरीर का सिर और गर्दन सबसे ज़्यादा गर्म होते हैं.

सवाल 2: क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत में किस साल पहला रेडियो शो प्रसारित किया गया था?
जवाब 2:
बता दें कि साल 1923 में भारत में पहला रेडियो शो प्रसारित किया गया था.

सवाल 3: बताएं आखिर ओलंपिक में कुश्ती की कितनी शैलियां (Style) हैं?
जवाब 3:
दरअसल, ओलंपिक में कुश्ती की 2 शैलियां हैं - ग्रीक रोमन कुश्ती और फ्रीस्टाइल कुश्ती.

सवाल 4: क्या आप बता सकते हैं कि आखिर पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट दक्षिण भारत के किस स्थान पर मिलते हैं?
जवाब 4:
बता दें कि पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट दक्षिण भारत में नीलगिरी पहाड़ियों (Nilgiri Hills) पर आकर मिलते हैं.

GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?

सवाल 5: बताएं आखिर किस खेल की उत्पत्ति प्राचीन जापानी कला जुजुत्सु (Jujutsu) से हुई है?
जवाब 5:
दरअसल, जूडो (Judo) वो खेल है, जिसकी उत्पत्ति प्राचीन जापानी कला जुजुत्सु से हुई है.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 6: वो कौन जा जानवर है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोता, मरने पर ही बंद होती हैं आंखें?
जवाब 6:
दरअसल, वो जानवर या जीव चीटी (Ant) है, जो पूरी जिंदगी कभी नहीं सोती, मरने पर ही उसकी आंखें बंद होती हैं.

GK Quiz: किस शहर को एक दिन के लिए बनाया गया था भारत की राजधानी?

Trending news