GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें.
Trending Photos
General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - भारत का कौन सा जिला है जो कभी होता था राज्य?
जवाब 1 - भारत का कच्छ जिला कभी राज्य हुआ करता था. साल 1950 में यह भारत का एक राज्य था. लेकिन, 1 नवंबर, 1956 को इसे मुंबई राज्य में मिला लिया गया.
सवाल 2 - 2 जिले वाला राज्य कौन सा है?
जवाब 2 - गोवा यहां पर सिर्फ दो जिले हैं.
सवाल 3 - भारत का कौन सा राज्य है जो अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ था?
जवाब 3 - भारत के राज्य गोवा को अंग्रेज कभी अपना गुलाम नहीं बना पाए थे.
सवाल 4 - भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाब 4 - भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य का कच्छ जिला है, जो कि कच्छ के रण के लिए भी जाना जाता है.
सवाल 5 - हमारा देश गुलाम कब हुआ था?
जवाब 5 - 1757 से लेकर 1947 तक भारत अंग्रेजों का गुलाम रहा है.
GK Quiz: केले के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
सवाल 6 - कौन सा देश इंग्लैंड का गुलाम नहीं हुआ?
जवाब 6 - नेपाल, भूटान, ईरान, सऊदी अरब जैसे देशों को ब्रिटेन अपना गुलाम नहीं बना पाया था.
GK Quiz: 15 अक्षर वाला इकलौता कौन सा शब्द है जिसमें कोई भी अक्षर दोबारा नहीं आता?
सवाल 7 - किस राज्य में 38 जिले हैं?
जवाब 7 - भारत के तमिलनाडु राज्य को 38 जिलों में बांटा गया है.
GK Quiz: भारत की कौन सी नदी को पुरुष नदी कहा जाता है?
सवाल 8 - सबसे छोटे जिले कौन से हैं?
जवाब 8 - भारत का सबसे छोटा जिला केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का माहे जिला है. क्षेत्रफल के हिसाब से यह भारत का सबसे छोटा जिला है. इसके क्षेत्रफल की बात करें, तो यह सिर्फ 9 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.