UCEED 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, आज से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow12454334

UCEED 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, आज से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

UCEED Eligibility: एक बार परीक्षा आयोजित हो जाने के बाद, प्रोविजनल आंसर की, फाइनल आंसर की और कट ऑफ की घोषणा की जाएगी.

UCEED 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, आज से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

UCEED 2025 How to Apply: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT-B) आज से अपनी आधिकारिक वेबसाइट- uceed.iitb.ac.in पर अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (UCEED) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है. UCEED की परीक्षा 19 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

UCEED के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 

आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है, कोई लेट फीस नहीं. यदि उम्मीदवार ओपन/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से संबंधित है, तो उसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए और यदि वह एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंधित है, तो उसका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए.

इनफोर्मेशन ब्रॉश्चर में कहा गया है, कि "UCEED 2025 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12 (या समकक्ष) परीक्षा में शामिल होना चाहिए. सभी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज) के छात्र पात्र हैं. जो लोग 2023 या उससे पहले अपनी योग्यता परीक्षा (कक्षा 12) में पहली बार उपस्थित हुए हैं, वे UCEED 2025 में शामिल होने के पात्र नहीं हैं."

एक उम्मीदवार अधिकतम दो बार UCEED की परीक्षा दे सकता है और वे दो परीक्षाएं लगातार साल में होंगी. UCEED स्कोर केवल एक साल के लिए वैध होता है. सभी स्ट्रीम के छात्र UCEED के लिए पात्र हैं. परीक्षा की जरूरी तारीख इस प्रकार हैं.

Events

Dates

Registration starts

October 1 at 1 pm

Deadline with regular application fees

October 31

Registration with late fees

November 8

Admit card download option

January 3

Window for modification of admit card

January 9

Exam date

January 19

यूसीईईडी 2025: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2: इसके बाद डिजाइनिंग के इच्छुक उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी और ईमेल एड्रेस पर लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए इसे सबमिट करना होगा.

स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके, नाम, माता-पिता का नाम, कॉन्टेक्ट डिटेल, लिंग, जन्म तिथि, एकेडमिक डिटेल और परीक्षा केंद्र जैसी पर्सनल डिटेल भरें और तय फॉर्मेट में जरूरी डॉक्यमेंट भी अपलोड करें.

स्टेप 4: यूसीईईडी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और जमा करें तथा भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए यूसीईईडी आवेदन फॉर्म 2025 का प्रिंटआउट ले लें.

Success Story: पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM

यूसीईईडी 2025: आगे क्या?

एक बार परीक्षा आयोजित हो जाने के बाद, प्रोविजनल आंसर की, फाइनल आंसर की और कट ऑफ की घोषणा की जाएगी.

आईआईटी बॉम्बे यूसीईईडी-सीईईडी कार्यान्वयन समिति 2024 (जिसे आगे यूसीआई समिति कहा जाएगा) के मार्गदर्शन में परीक्षा आयोजित करता है. यह परीक्षा भारत के 27 शहरों के आईआईटी में बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डेस) की डिग्री के लिए एडमिशन की पुष्टि करती है.

ISRO Recruitment 2024: इसरो में निकली है बंपर भर्ती, सैलरी 2,08,700 रुपये महीना तक, आयु सीमा 40 साल तक

Trending news