GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending Photos
Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर पंजाब केसरी के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, पंजाब केसरी के नाम से लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) को जाना जाता है.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर जे. पी. सांडर्स (J. P. Saunders) किस शहर में मारा गया था?
जवाब 2 - बता दें कि जे. पी. सांडर्स लाहौर (Lahore) में भगत सिंह द्वारा मारा गया था.
सवाल 3 - बताएं 1857 के विद्रोह में सबसे पहले अपने जीवन का बलिदान किसने दिया था?
जवाब 3 - दरअसल, 1857 के विद्रोह में सबसे पहले अपने जीवन का बलिदान मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने दिया था.
सवाल 4 - बताएं आखिर भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थीं?
जवाब 4 - बता दें कि भारत की पहली महिला गवर्नर सरोजिनी नायडू (Sarojini Naidu) थीं.
सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो पहली भारतीय महिला कौन सी हैं, जिन्होंने दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है?
जवाब 5 - दरअसल, संतोष यादव वो पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है.
सवाल 6 - मेरे पास आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नहीं सकती, मुंह है पर बोल नहीं सकती, बताओं मैं कौन हूं?
जवाब 6 - दरअसल, इस सवाल का जवाब है खेलने वाली गुडिया (Doll), जिसके पास आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नहीं सकती, मुंह है पर बोल नहीं सकती.