GK Quiz: चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
Advertisement
trendingNow12370034

GK Quiz: चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?

GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. 

GK Quiz: चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 1 -
इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.

सवाल 2 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 2 -
भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.

सवाल 3 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?  
जवाब 3 -
तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल किस देश में है?
जवाब 4 -
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में है.

सवाल 5 - कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में है?
जवाब 5 -
कोणार्क का सूर्य मंदिर ओडिशा में है.

सवाल 6 - दूध वाली चाय के साथ कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 6 - दूध वाली चाय के साथ नींबू खाने से इंसान मर सकता है.

सवाल 7 - किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?
जवाब 7 -
भूटान में एक भी सिनेमाघर नहीं है.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 8 - भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?
जवाब 8 - 
इसे दुनिया में सबसे प्राचीन और सबसे पुराने खेलों में से एक माना जाता है, भारत में कुश्ती का एक शानदार अतीत है. मध्य युग के दौरान कुश्ती का खेल भारत में कई शताब्दियों पहले शुरू हुआ था.

सवाल 9 - अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 9 -
अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था.

Quiz: लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं, बताओ मैं कौन हूं?

 

Trending news