Republic Day: राजपथ पर पहली बार परेड का आयोजन कब किया गया था? जानिए ऐसे ही दिलचस्प फैक्ट्स
Advertisement
trendingNow12076739

Republic Day: राजपथ पर पहली बार परेड का आयोजन कब किया गया था? जानिए ऐसे ही दिलचस्प फैक्ट्स

Republic Day 2024: स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस हमारे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व हैं, जिन्हें देशभर में पूरे जोश और देशभक्ति के साथ अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से सेलिब्रेट किया जाता है. यहां जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य...

Republic Day: राजपथ पर पहली बार परेड का आयोजन कब किया गया था? जानिए ऐसे ही दिलचस्प फैक्ट्स

Republic Day Parade Interesting Facts: हमारे देश को आजादी हासिल करने में सैंकड़ों साल लगे हैं, जिसके लिए स्वतंत्रता के नायकों ने अपने प्राण तक न्योछावर किए हैं. ऐसे में देश के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी की तारीखें बहुत मायने रखती हैं. इस साल मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर भी लोगों में उत्साह है. रिपब्लिक डे 2024 कई मायनों में खास है. आइए जनरल नॉलेज क्विज के जरिए जानते हैं इससे जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स... 

सवाल- पहली गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन कहां हुआ था? 
जवाब- पहली गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन 1950 में इरविन एम्फीथिएटर में हुआ था. अब यह मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. परेड में 3,000 सैन्य कर्मियों और 100 से ज्यादा विमानों ने हिस्सा लिया था. शुरुआती चार साल तक परेड का आयोजन इरविन स्टेडियम, लाल किला और रामलीला मैदान में हुआ था.

सवाल- क्या आप जानते हैं कि राजपथ पर सबसे पहली बार परेड का आयोजन कब किया गया था?
जवाब- राजपथ पर पहली परेड का आयोजन 1955 में किया गया था, समारोह के मुख्य अतिथि पाकिस्तानी गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद थे. 

सवाल- हर साल 29 जनवरी को नई दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन क्यों किया जाता है? 
जवाब- हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह का संबंध 1600 के दशक की परंपरा से है. सैनिकों की वापसी का ऐलान करने की यह परंपरा किंग जेम्स द्वितीय के समय में शुरू हुई थी, जब सैनिकों को युद्ध के दिन की समाप्ति की घोषणा करने के लिए ड्रम बजाने, झंडे झुकाने और परेड के आयोजन का आदेश दिया गया था. 

सवाल- पहली बार किस देश की सैन्य टुकड़ी भारत के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई थी? 
जवाब- पहली बार साल 2018 में फ्रांसीसी सेना के जवान रिपब्लिक डे परेड में शामिल हुए थे. 

सवाल- इस साल गणतंत्र दिवस समारोह 24 की बजाय 23 जनवरी से क्यों शुरू किया गया?
जवाब- इस साल गणतंत्र दिवस समारोह 24 के बजाय 23 जनवरी को शुरू करने के पीछे सरकारी की मंशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को आर-डे इवेंट में शामिल किए जाने की थी. इस साल पूरे सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में ड्रोन शो, सैन्य टैटू और ट्राइबल डांस फेस्टिवल, परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह शामिल होंगे.

Trending news