UPPSC Pre RO ARO Students Protest: छात्रों के हाथों में अलग अलग नारे लिखी तख्तियां थीं जिसमें किसी में लिखा था, "बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक एक रहेंगे", तो किसी में लिखा था, "एक दिन, एक परीक्षा".
Trending Photos
UPPSC Pre Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 'पीसीएस प्री' और 'आरओ एआरओ' की परीक्षा दो दिन कराने के निर्णय के विरोध में सोमवार को शुरू हुए छात्र आंदोलन के बीच आयोग ने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा उसकी प्राथमिकता है. प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार सुबह से यहां लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जो देर रात तक जारी है. दिन ढलने के साथ हजारों की संख्या में छात्रों ने मोबाइल टार्च जलाकर एकता दिखाई.
उप्र लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता ने कहा, "परीक्षाओं की शुचिता और छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से परीक्षाएं केवल उन केंद्रों पर कराई जा रही हैं, जहां किसी प्रकार की गड़बड़ियों की कोई संभावना नहीं है. पूर्व में दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों में कई प्रकार की गड़बड़ियां संज्ञान में आई हैं, जिसे खत्म करने के लिए इन केंद्रों को हटाया गया है." उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के संबंध में अभ्यर्थियों ने आयोग को पत्र भेजकर बताया है कि कुछ टेलीग्राम एवं यू ट्यूब चैनलों द्वारा परीक्षा को टलवाने की साजिश की जा रही है. आंदोनल करने वाल छात्र रात भर आयोग के सामने धरने पर बैठे रहे.
इससे पूर्व, आंदोलन शुरू होने के समय आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर-दो की तरफ आने से रोका, लेकिन भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ बैरिकेड को पार करते हुए गेट के पास पहुंची और धरने पर बैठ गई. पुलिस ने छात्रों की भीड़ तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, "युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैः नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं."
लाठियां भांज दो साहब क्योंकि इनमें एक भी बच्चा किसी भाजपाई का नहीं है!
-इनमें एक भी बच्चा किसी पुलिस वाले का नहीं है!
-ये सब गरीब,बेरोजगार और बेबस आम आदमियों के बच्चे हैं!#uppsc_oneshift_onedayexam #UPPSC#uppcs_oneshift_onedayexam#nonormalization pic.twitter.com/UEkThpxB2A— GAURAV KUMAR JAIN (@Gauravjainspa) November 11, 2024
पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने कहा कि अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची और अन्य अधिकारी आंदोलन कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं और आयोग के भीतर अधिकारियों की समाधान निकालने के लिए वार्ता जारी है. लोक सेवा आयोग के गेट के सामने धरने पर बैठे छात्रों के हाथों में अलग अलग नारे लिखी तख्तियां थीं जिसमें किसी में लिखा था, "बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक एक रहेंगे", तो किसी में लिखा था, "एक दिन, एक परीक्षा".
Dear CM @myogiadityanath Ji
Actually UPPSC and RO ARO exam conducting process in more than one shift totally unfair. Normalisation in such prestigious exam like PSC is totally immoral and bad.#uppsc_oneshift_onedayexam #UPPSC_No_Normalisation pic.twitter.com/rpasFaCOFS— Arvind Pandey (@arvindpandey43) November 11, 2024
प्रतियोगी छात्र विमल त्रिपाठी ने कहा, "बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आयोग परीक्षा के पहले एक अधिसूचना जारी कर कहता है कि आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री की परीक्षा दो दिन में कराई जाएगी. हम छात्रों की मांग है कि पहले की तरह परीक्षा एक दिन में ही खत्म कराई जाए." त्रिपाठी ने कहा, "आयोग का कहना है कि वह 41 जिलों में सरकारी विद्यालयों में ही ये परीक्षाएं करा सकता है क्योंकि उसके पास सीमित केंद्र हैं. आयोग के पास केवल परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी है और वह इस जिम्मेदारी को भी पूरी करने में असमर्थ है. आखिर प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षाएं एक ही दिन में क्यों संपन्न नहीं कराई जा सकती हैं."
कितनी कठिन परीक्षा लेगी ज़िंदगी, बेरोजगारी का बोझ के साथ ये दिन भी देखने पड़ते हैं । ये चिंगारी है *उत्तम प्रदेश* के युवाओं की आसानी से बुझने नहीं वाली हम हक़ की लड़ाई लड़ने आए और हम इसे जीतकर रहेंगे|#ONE_DAY_ONE_SHIFT_EXAM #uppsc_oneshift_onedayexam #uppsc2024 #ro_aro2024 pic.twitter.com/GbuqqXs8E8
— amy shreya (@AmyShreya) November 11, 2024
प्रतियोगी छात्रा मनोरमा सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के खिलाफ है. अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी. छात्र चाहते हैं कि एक ही दिन में परीक्षा खत्म कराई जाए. आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की. जहां पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तारीख घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ प्री) की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है.
पहले DSP, फिर 5 साल बाद UPSC क्रैक और बनीं IAS, बाद में जाना पड़ा जेल